ETV Bharat / sports

CSK जैसी टीमों के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी की लोग बात करते हैं: पोलार्ड

author img

By

Published : May 2, 2021, 12:30 PM IST

Kieron Pollard
Kieron Pollard

पोलार्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "सुपर किंग्स की टीम में विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. हम इस मैच को आईपीएल की चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला कह सकते हैं. जब आपके पास इतने अधिक अनुभव वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होते हैं. फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है."

नई दिल्ली: मुंबई इंडियन्स के आक्रामक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच विजयी पारी खेलने का गर्व है और उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन की लोग लंबे समय तक बात करते हैं.

पोलार्ड ने शनिवार को सुपरकिंग्स के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 87 रन की पारी खेलकर मुंबई इंडियन्स को अकेले दम पर जीत दिलाई.

IPL-14 : रायडु पर भारी पड़े पोलार्ड, मुंबई अंतिम गेंद पर 4 विकेट से जीती

पोलार्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "सुपर किंग्स की टीम में विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. हम इस मैच को आईपीएल की चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला कह सकते हैं. जब आपके पास इतने अधिक अनुभव वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होते हैं. फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है."

वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने कहा, "आपको पता है कि आप इस तरह के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. जब लोग व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करते हैं तो इस तरह की चीजें ही मायने रखती हैं."

मुंबई इंडियन्स और सीएसके आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें हैं. मुंबई इंडियन्स पांच बार के चैंपियन और एक बार के उप विजेता हैं जबकि सुपरकिंग्स की टीम ने तीन बार खिताब जीता और पांच बार उप विजेता रही.

पोलार्ड की पारी की बदौलत मुंबई ने 219 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया जो आईपीएल इतिहास का लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए दूसरा सर्वाधिक स्कोर है.

पोलार्ड ने कहा, "काफी खिलाड़ी हैं जिनमें अपनी तरह की प्रतिभा है, काफी खिलाड़ी हैं जो अपनी अंतरराष्ट्रीय टीमों और विभिन्न फ्रेंचाइजियों के लिए क्रिकेट मैच जीतते हैं, इसलिए किसी का नाम नहीं ले रहा लेकिन खिलाड़ियों में अपनी प्रतिभा है."

यह मेरी जिंदगी का सबसे रोमांचक टी-20 मैचों में से एक: रोहित

उन्होंने कहा, "कुछ ओवर खेलकर टीम को जीत दिलाने का मौका मिलना अच्छा था लेकिन यह टीम प्रयास था. कृणाल पंड्या की पारी अहम थी. कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने हमें शुरुआत दी और इसके बाद हार्दिक पंड्या ने कुछ छक्के जड़े."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.