ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल में नजरअंदाज किया गया : डुल

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 4:02 PM IST

साइमन डुल ने ट्वीट कर कहा, "न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को वर्षो से आईपीएल में नजरअंदाज किया गया है. आईपीएल के बाद बिग बैश ऐसा टूर्नामेंट है जहां खिलाड़ियों को परखा जाता है."

Simon Doull
Simon Doull

ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेट कमेंटेटर साइमन डुल का मानना है कि आईपीएल में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की अनदेखी की जाती है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के डोवोन कॉनवे ने 99 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

कॉनवे की पारी के बाद भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल नीलामी को दर्शाते हुए कहा कि कॉनवी की यह पारी चार दिन देरी से आई है.

इस पर डुल ने जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा, "न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को वर्षो से आईपीएल में नजरअंदाज किया गया है. आईपीएल के बाद बिग बैश ऐसा टूर्नामेंट है जहां खिलाड़ियों को परखा जाता है."

  • Not sure it matters @ashwinravi99 NZ players have continually been overlooked for second rate Australians in the IPL for years. Seems outside of IPL big bash is the only comp looked at.. #player #NZcricket

    — Simon Doull (@Sdoull) February 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

99 पर नाबाद रहने के साथ ही डेवोन कोंवे ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से 94 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 886 करोड़ रुपये और 31 न्यूजीलैंड खिलाड़ियों के लिए 212 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. दोनों देशों की कुल छह प्रथम श्रेणी टीमें हैं और दोनों देशों के घरेलू टी20 टूर्नामेंट होते हैं."

Last Updated : Feb 23, 2021, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.