ETV Bharat / sports

IPL 2023 : कौन निकलेगा बोल्ट व मोहम्मद शमी से आगे, 8 गेंदबाज कर रहे हैं कोशिश

author img

By

Published : May 3, 2023, 1:23 PM IST

आईपीएल में रन लुटाने वालों के साथ साथ कई रन रोकने वाले भी गेंदबाज हैं, जिन्होंने न सिर्फ अच्छी गेंदबाजी की है, बल्कि विकेट भी झटके हैं. इनमें 10 गेंदबाजों ने मेडन ओवर फेंककर अपना दमखम दिखाया है...

MOST MAIDENS Overs in IPL 2023
बोल्ट व मोहम्मद शमी

नई दिल्ली : आईपीएल में 44 मैच खत्म होने के बाद कई खिलाड़ियों का शानदार फॉर्म दिखा तो कुछ खिलाड़ी फ्लॉप भी हुए हैं. इस दौरान कई गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी की है तो कई ने खूब रन लुटाए हैं. टी-20 फारमेट के मैचों में बल्लेबाज गेंदबाजों पर हॉवी रहते हैं और गेंदबाजों की खूब पिटाई करते हैं, लेकिन कई गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए मेडन ओवर भी फेंकते हैं. इस मामले में कई गेंदबाजों ने रिकॉर्ड भी बना रखा है.

अबकी साल इंडियन प्रीमियर लीग 2023 गेंदबाजी करने वाले 95 से अधिक गेंदबाजों में से केवल 10 गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने मेडन ओवर फेंके हैं. इसमें पांच भारतीय व पांच विदेशी गेंदबाज शामिल हैं. लेकिन इस साल अभी तक सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के नाम है, जिन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में सर्वाधिक 3 मेडन ओवर फेंके हैं और 10 विकेट भी हासिल किया है.

MOST MAIDENS Overs in IPL 2023
मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज

इसके साथ ही साथ गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी 9 मैचों में 35 ओवरों की गेंदबाजी में 2 मेडन ओवर्स फेंकते हुए सर्वाधिक 17 विकेट हासिल किए हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी 9 मैचों में 33.4 ओवर्स की गेंदबाजी में 1 मेडन ओवर डालकर 13 विकेट हासिल किए हैं. जबकि मार्क वुड ने 4 मैचों में केवल 16 ओवर्स में 1 मेडन ओवर फेंककर 11 विकेट ले लिया है. वहीं कुलदीप यादव ने अब तक खेले 9 मैचों में 31 ओवर्स की गेंदबाजी में 1 मेडन ओवर फेंककर 8 विकेट झटके हैं. तेज गेंदबाज मिचेल मार्श ने 6 मैचों में 13.1 ओवर्स की गेंदबाजी करके 1 मेडन ओवर डाला है और 7 विकेट भी लिया है.

MOST MAIDENS Overs in IPL 2023
मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज

वहीं आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाले भुवनेश्वर कुमार ने अब तक खेले गए 8 मैचों में 28 ओवर्स की गेंदबाजी की है और 1 मेडन ओवर डालकर केवल 7 विकेट लिए हैं. मार्को जानसेन ने 5 मैचों में 16 ओवर्स डालकर 1 मेडन ओवर फेंका है और 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं खलील अहमद ने भी 4 मैचों में 14 ओवर्स फेंककर 1 मेडन ओवर डाला है और 5 विकेट भी लिए हैं. इसके अलावा डीजे विली ने 4 मैचों में 15 ओवर्स की गेंदबाजी में 1 मेडन ओवर डालकर 3 विकेट लिया है.

इसे भी पढ़ें..IPL 2023 : हारने के बाद भी अब तक इन 6 खिलाड़ियों को मिला है प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.