ETV Bharat / sports

RCB Vs LSG LIVE : आरसीबी ने लिया पिछली हार का बदला, होमग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से दी शिकस्त

author img

By

Published : May 1, 2023, 7:17 PM IST

Updated : May 2, 2023, 12:07 AM IST

Lucknow vs Bangalore
लखनऊ बनाम बैंगलोर

23:39 May 01

RCB Vs LSG : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रन से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 43वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने लखनऊ टीम को 18 रन से हराकर पिछली हार का बदला ले लिया. विराट कोहली ने 30 गेंद में 3 चौके जड़कर 31 रन और फाफ डूप्लेसिस ने 40 गेंद में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 44 रन बनाए. बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए. आरसीबी ने जोश हैजलवुड को आज के मैच में टीम में शामिल किया और जोश ने 3 तीन ओवर में 2 विकेट लिए. इसके अलावा कर्ण शर्मा ने 2 और हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट झटका. 127 रन के लक्ष्य को पूरा करने उतरी लखनऊ 20 ओवर में 108 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. आरसीबी के खिलाफ नवीन उल हक ने 3, अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए. कृष्णप्पा गौतम ने 1 विकेट लिया. लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन 23 रन कृष्णप्पा गौतम ने बनाए. इस मैच के बाद अंक तालिका में बैंगलोर 5 नंबर पर और लखनऊ तीसरे स्थान पर है.

23:30 May 01

RCB Vs LSG LIVE : लखनऊ का 9वां विकेट गिरा, नवीन उल हक लौटे पवेलियन

23:14 May 01

RCB Vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंट्स का आठवां विकेट गिरा, रवि बिश्नोई आउट

लखनऊ टीम को 77 रन के स्कोर पर आठवां झटका लगा. रवि बिश्नोई 5 रन पर पवेलियन लौटे. अब नवीन उल हक और अमित मिश्रा क्रीज पर मौजूद हैं. 17 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 8 विकेट पर 87 रन का है. जीत के लिए लखनऊ को 18 गेंदों में 40 रन चाहिए.

23:09 May 01

RCB Vs LSG LIVE : लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा छठा झटका

लखनऊ सुपर जायंट्स का छठा विकेट मार्कस स्टोइनिस के रूप में गिरा. स्टोइनिस 19 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें कर्ण शर्मा ने सुयश के हाथों कैच कराया. अब लखनऊ को जीत के लिए 54 गेंदों में 62 रन की जरूरत है.

22:35 May 01

RCB Vs LSG LIVE : लखनऊ का पांचवां विकेट गिरा

निकोलस पूरन के रूप में लखनऊ का पांचवां विकेट गिरा, निकोलस कर्ण शर्मा के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोलस डीप मिडविकेट की तरफ खेला लेकिन गेंद लोमरोर के हाथों पर चली गई. 7 ओवर के बाद स्कोर 38/5

22:25 May 01

RCB Vs LSG LIVE : लखनऊ का चौथा विकेट गिरा.

लखनऊ सुपर जायंट्स का चौथा विकेट दीपक हुड्डा के रूप में गिरा. हसरंगा की छठे ओवर की पहली गेंद पर दीपक हुड्डा को दिनेश कार्तिक ने स्टंप आउट किया. दीपक ने 2 गेंद पर मात्र 1 रन बनाया. क्रीज पर मार्कस स्टॉयनिश और निकोलस पूरन मौजूद.

22:20 May 01

RCB Vs LSG LIVE : लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा.

लखनऊ का तीसरा विकेट आयुष बड़ोनी के रूप में गिरा. हेजलवुड की चौथे ओवर की पहली गेंद पर आयुष ने कोहली को कैच दे दिया. क्रीज पर दीपक हुड्डा और मार्कस स्टॉयनिस मौजूद. 5 ओवर के बाद स्कोर 27/3

22:17 May 01

RCB Vs LSG LIVE : लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा.

लखनऊ का दूसरा विकेट क्रुणाल पंड्या के रूप में गिरा. मैक्सवेल की चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर क्रुणाल कोहली के हाथों कैच आउट हुए. क्रुणाल ने 11 गेंद पर 14 रन बनाए.

22:03 May 01

RCB Vs LSG LIVE : लखनऊ को शुरुआती झटका

लखनऊ के पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में दिलाई. दूसरी ही गेंद पर काइल मेयर्स मिड ऑन पर अनुज रावत के हाथों कैच आउट हुआ. क्रीज पर आयुष बड़ोनी और क्रुणाल पंड्या मौजूद.

21:36 May 01

RCB Vs LSG LIVE : आरसीबी का स्कोर 20 ओवर में 126/9

आरसीबी के प्लेयर लखनऊ की पिच पर रनों के लिए तरसते नजर आए. आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 127 रन चाहिए. डुप्लेसिस और विराट के अलावा सभी के बल्ले खामोश रहे. डुप्लेसिस ने 40 गेंद पर 44 रन बनाए तो विराट ने 30 गेंद पर 31 रन बनाए. इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 11 गेंद पर 16 रन बनाए. लखनऊ की तरफ से नवीन ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए. रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा ने 2-2 और कृष्णप्पा गौतम ने एक विकेट चटकाया.

21:22 May 01

RCB Vs LSG LIVE : आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा

आरसीबी का पांचवां विकेट फाफ डुप्लेसिस के रूप में गिरा. अमित मिश्रा की 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर डुप्लेसिस ने कवर की तरफ खेला लेकिन गेंद को क्रुणाल ने डाइव मारकर पकड़ लिया. 17 ओवर के बाद स्कोर 110/5

20:48 May 01

RCB Vs LSG LIVE : आरसीबी का चौथा विकेट गिरा

आरसीबी का चौथा विकेट सुयश प्रभुदेसाई के रूप में गिरा. अमित मिश्रा की 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर सुयश ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेला लेकिन गेंद कृष्णप्पा ने कैच लपक लिया. सुयश ने 7 गेंद पर 6 रन बनाए. क्रीज पर फाफ डुप्लेसिस 36 गेंद पर 40 रन और दिनेश कार्तिक 2 गेंद पर 1 रन बनाकर मौजूद. बारिश होने के कारण मैच रोक दिया गया है. पिच को कवर्स से ढक दिया गया है. स्कोर 15.2 ओवर के बाद 93/4

20:32 May 01

RCB Vs LSG LIVE : आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा

आरसीबी का तीसरा विकेट ग्लेन मैक्सवेल के रूर में गिरा. रवि बिश्नोई की 13वें ओवर की चौथी गेंद पर मैक्सवेल LBW आउट हो गया. मैक्सवेल ने 5 गेंद पर 4 रन बनाए. क्रीज पर डुप्लेसिस 31 गेंद पर 35 रन और प्रभुदेसाई मौजूद.

20:26 May 01

RCB Vs LSG LIVE : आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा

आरसीबी का दूसरा विकेट अनुज रावत के रूप में गिरा. कृष्णप्पा गौतम की 12वें ओवर की चौथी गेंद पर बाउंड्री पर काइल मैयर्स के हाथों कैच आउट हुए. क्रीज पर डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल मौजूद.

20:16 May 01

RCB Vs LSG LIVE : आरसीबी का पहला विकेट गिरा.

आरसीबी को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा है. रवि बिश्नोई की 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली स्टंप आउट हो गए. कोहली ने 30 गेंद पर 31 रन बनाए. क्रीज पर फाफ डुप्लेसिस और अनुज रावत मौजू.

20:06 May 01

RCB Vs LSG LIVE : आरसीबी की अच्छी शुरुआत

आरसीबी की अच्छी शुरुआत हुई है. 42 गेंद पर आरसीबी की फीफ्टी हुई है. इसके साथ ही विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हो गई है. विराट 27 गेंद पर 29 रन और डुप्लेसिस21 गेंद पर 25 रन बनाए. 8 ओवर के बाद स्कोर 56/0

19:37 May 01

RCB Vs LSG LIVE : आरसीबी की बल्लेबाजी शुरू, कोहली-डुप्लेसिस ने की ओपनिंग, 4 ओवर के बाद स्कोर 32/0

आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने ओपनिंग की है. लखनऊ की तरफ से पहला ओवर क्रुणाल पंड्या ने डाला.

19:07 May 01

RCB Vs LSG: आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 43वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने लखनऊ टीम को 18 रन से हराकर पिछली हार का बदला ले लिया. विराट कोहली ने 30 गेंद में 3 चौके जड़कर 31 रन और फाफ डूप्लेसिस ने 40 गेंद में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 44 रन बनाए. बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बनाए. आरसीबी ने जोश हैजलवुड को आज के मैच में टीम में शामिल किया और जोश ने 3 तीन ओवर में 2 विकेट लिए. इसके अलावा कर्ण शर्मा ने 2 और हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट झटका. 127 रन के लक्ष्य को पूरा करने उतरी लखनऊ 20 ओवर में 108 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. आरसीबी के खिलाफ नवीन उल हक ने 3, अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए. कृष्णप्पा गौतम ने 1 विकेट लिया. लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन 23 रन कृष्णप्पा गौतम ने बनाए. इस मैच के बाद अंक तालिका में बैंगलोर 5 नंबर पर और लखनऊ तीसरे स्थान पर है.

आरसीबी की टीम
विराट कोहली (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल,अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाख, जॉश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल.

लखनऊ सुपर जायंट्सः
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, के गौतम, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर.

ये भी पढ़ेंः RCB vs LSG IPL 2023 : इरफान पठान की आरसीबी को सलाह, बोले- बैटिंग लाइन अप ठीक करनी होगी

Last Updated : May 2, 2023, 12:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.