ETV Bharat / sports

LSG vs GT : भाई क्रुणाल को साथ में कप्तानी करते देख इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, टॉस के समय का दोनों का वीडियो हुआ वायरल

author img

By

Published : May 7, 2023, 5:44 PM IST

Updated : May 7, 2023, 8:28 PM IST

आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया है जब दो भाई कप्तान के रूप में किसी मैच में एक-दूसरे के सामने हैं. हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों के लिए यह एक खास पल है. ऐसे में दोनों भाई टॉस के दौरान इमोशनल दिखे, दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...

hardik pandya and krunal pandya
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या

अहमदबाद : लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का 51वां मैच खेला जा रहा है. गुजरात टाइटन्स की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी सौंपी गई है. ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमों के कप्तान के तौर पर दोनों सगे भाई हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या टॉस के लिए मैदान पर आए. बड़े भाई क्रुणाल को साथ में कप्तानी करते देखकर हार्दिक इमोशनल हो गए. इस खास पल को लेकर कैमरे के सामने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हार्दिक ने अपने दिवंगत पिता को भी किया याद.

आईपीएल में पहली बार दो भाई कप्तान के रूप में आमने-सामने
पांड्या ब्रदर्स के लिए खास इस मैच में टॉस के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, 'हमारे पिता निश्चित रूप से गर्व महसूस करेंगे, यह मेरे परिवार के लिए एक इमोशनल पल है. हमारा परिवार आज गर्व महसूस कर रहा होगा. एक पांड्या आज निश्चित रूप से जीतेगा. वहीं क्रुणाल पांड्या ने कहा, 'दोनों भाई आज कप्तानी कर रहे हैं, यह सपना पूरा होने जैसा है. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार दो भाई एक मैच में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

एलएसजी और गीटी का आईपीएल 2023 में अब तक का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो 10 मैचों में से 7 मैचों में जीत दर्ज कर 14 प्वाइंट के साथ गुजरात टाइटन्स अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है. वहीं लखनऊ ने 10 मैचों में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है. सीएसके के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था ऐसे में उसे 1 अंक मिला था. मौजूदा समय में 11 प्वाइंट के साथ एलएसजी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. दोनों ही टीमों के सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें - Rohit Sharma लगातार दूसरे मैच में डक पर हुए आउट, पूर्व भारतीय दिग्गज ने नाम बदलकर 'नो-हिट-शर्मा' करने की दी सलाह

Last Updated : May 7, 2023, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.