ETV Bharat / sports

CSK vs LSG : धोनी को जीताना चाहते हैं LSG के प्लेयर्स, हेलीकॉप्टर शॉट दिखाने की मांग

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:46 PM IST

सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन मैच से पहले LSG के कुछ स्टार प्लेयर्स की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो बोल रहे हैं कि आज हम चाहते हैं कि धोनी जीतें. आप भी देखिए ये वीडियो.

ms dhoni and kl rahul
एमएस धोनी और केएल राहुल

चेन्नई : लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से आईपीएल 2023 का छठा मैच खेला जाएगा. अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया था. वहीं आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. आज के मैच में दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. गुजरात के खिलाफ 92 रनों की पारी खेलने वाले चेन्नई के बल्लेबाज ऋतुराज का सामना आज दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले लखनऊ के तेज गेंदबाज मार्क वुड से होगा. लेकिन LSG के कई स्टार प्लेयर्य आज के मैच में एमएस धोनी को जीताना चाहते हैं.

धोनी को जीताना चाहते हैं LSG के प्लेयर्स
दरअसल चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक फनी वीडियो पोस्ट की गई है जिसमें लखनऊ के कई खिलाड़ी धोनी को जीताने की बात बोल रहे हैं. इस वीडियो में फेमस कॉमेडियन युट्यूबर शुभम गौर LSG के कई खिलाड़ियों से धोनी को लेकर बात कर रहे हैं जिसका वो फनी अंदाज में जवाब दे रहे हैं. इस वीडियो में लखनऊ के गेंदबाज रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर नजर आ रहे हैं.

धोनी से हेलिकॉप्टर शॉट दिखाने की मांग
इस फनी वीडियो की शुरुआत में कॉमेडियन युट्यूबर शुभम गौर बोलते हैं, 'हम LSG से हैं' जिसके जवाब में रवि बिश्नोई बोलते हैं, 'इसका मतलब ये नहीं की हम धोनी फैंस नहीं हैं'. फिर शुभम बोलते हैं, 'हम तो धोनी भाई का हैलिकॉप्टर शाट भी देखना चाहते हैं' जिसके जवाब में आवेश खान बोलते हैं, 'बस बॉल स्पाइडर कैम से टकरा जाए और डेड बॉल हो जाए'. फिर शुभम बोलते हैं 'हम तो ये भी चाहते हैं धोनी भाई जीतें' जिसके जवाब में यश ठाकुर बोलते हैं, 'लेकिन मैच नहीं हमारा दिल'. आप भी देखिए LSG के प्लेयर्स का धोनी को लेकर ये फनी वीडियो.

ये भी पढ़ें - Orange and Purple Cap Race : इन दो खिलाड़ियों ने बनायी है बढ़त, जानिए कौन दे रहा टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.