ETV Bharat / sports

IPL Match 2023 : होम ग्राउंड पर RCB से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, सीजन के आखिरी मैच में क्या दिखा पाएगी कमाल?

author img

By

Published : May 13, 2023, 8:00 PM IST

IPL Match between RR and RCB
IPL Match between RR and RCB

राजस्थान के जयपुर में IPL के 16वें सीजन का आखिरी मैच खेला (RR VS RCB) जाएगा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु होगी.

होम ग्राउंड पर RCB से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स.

जयपुर. राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में रविवार को विराट ब्रिगेड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. हालांकि इसी सीजन में दोनों टीमें जब पिछली मर्तबा आमने-सामने हुई थी तो राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार राजस्थान रॉयल के पास अपने होम ग्राउंड में खेलने के साथ-साथ टीम के टॉप 3 बैट्समैन का होना फेवर में है.

सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 16वें सीजन का आखिरी मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स जीत कर अपने घरेलू दर्शकों को तोहफा देना चाहेगी. साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी बरकरार रखना चाहेगी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जो रूट ने अपनी टीम परफॉर्मेंस को लेकर कहा कि इस वक्त यशस्वी जायसवाल अच्छे फॉर्म में हैं. उनके अलावा जॉस बटलर और संजू सैमसन यानी टॉप 3 बैट्समैन की शानदार फॉर्म टीम के फेवर में है. बॉलिंग में ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर्स लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.

पढ़ें. राजस्थान रॉयल्स और युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष में घमासान, मुकदमा दर्ज

होम ग्राउंड पर खेलना अच्छी अपॉर्चुनिटी : हालांकि उन्होंने अब तक पिच नहीं देखी है, लेकिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों की करंट फॉर्म के आधार पर रविवार को यहां बेस्ट विनिंग चांस है. उन्होंने कहा कि टीम ने पिछला मुकाबला जीता है. इससे पहले जो तीन मुकाबले हारे उससे पॉइंट टेबल पर जरूर असर पड़ा है. रविवार को होम ग्राउंड पर खेलने की एक अच्छी अपॉर्चुनिटी रहेगी. जहां तक उनके खेलने का प्रश्न है तो यदि उन्हें मौका मिला तो वो इसके लिए तैयार हैं.

राजस्थान रॉयल्स से जीतना चैलेंज: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच माइक हेसन ने भी यशस्वी जायसवाल की करंट फॉर्म की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि उन्हें रोकने का प्रयास किया जाएगा. अपनी टीम को प्लेऑफ में देखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में टफ कंपटीशन है. रविवार के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से जीतना भी बड़ा चैलेंज रहेगा. हालांकि इससे जुड़े जो भी प्लान तैयार किए गए हैं वो फिलहाल साझा नहीं किए जा सकते, लेकिन मैच को जीतने की पूरी तैयारी है. यहां के एटमॉस्फेयर की बात है तो उसमें घुलने के लिए ही यहां 2 दिन पहले पहुंचकर नेट पर जमकर पसीना बहाया गया है.

आखिर में उन्होंने कहा कि पावर प्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का प्रयास किया जाएगा. इससे मिडिल ऑर्डर में रन बनाना आसान हो जाता है. बता दें कि बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल में अब तक खेले गए 29 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 12 में ही जीत दर्ज की है, जबकि बेंगलुरु 14 मैच अपने नाम कर चुकी है. वहीं तीन मुकाबलों में निर्णय नहीं निकल सका, जिसके कारण रविवार का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए इस टूर्नामेंट के नजरिए से निर्णायक हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.