ETV Bharat / sports

IPL 2021 को लेकर तेलंगाना के राजनेता ने BCCI से की खुली अपील, ट्वीट कर कहा...

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:01 PM IST

तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के टी रामाराव ने कहा, ''बीसीसीआई और आईपीएल के पदाधिकारियों से हैदराबाद को आगामी आइपीएल सीजन के लिए स्थानों में से एक के रूप में शामिल करने की खुली अपील करता हूं.''

IPL 2021
IPL 2021

हैदराबाद: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पदाधिकारियों से अपील की कि, वो हैदराबाद को आगामी संस्करण के आयोजन स्थलों में से एक के रूप में शामिल करें.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''बीसीसीआई और आईपीएल के पदाधिकारियों से हैदराबाद को आगामी आइपीएल सीजन के लिए स्थानों में से एक के रूप में शामिल करने की खुली अपील करता हूं. भारत के सभी मेट्रो शहरों की अपेक्षा हमारे यहां बहुत कम कोरोना वायरस के मामले हैं और उनकी रोकथाम के लिए भी हमारे पास उपाय हैं और हम आपको सरकार की ओर से सभी सहायता का भी आश्वासन देते हैं."

  • Open appeal to @BCCI and @IPL office bearers to include Hyderabad as one of the venues for upcoming IPL season

    Our effective COVID containment measures are reflected in our low number of cases among all metro cities in India & we assure you of all support from the Govt

    — KTR (@KTRTRS) February 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के आयोजन के लिए छह शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है. इन छह शहरों में मुंबई, चेन्नई, कोतकाता, अहमदाबाद, बैंगलोर और दिल्ली शामिल है. मुंबई का मेजबानी के लिए चुना जाना आश्चर्यजनक है क्योंकि पिछले कुछ दिनों के दौरान महाराष्ट्र में कोविड मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है.

महाराष्ट्र सरकार द्वारा दर्शकों के बिना शहर में मैचों के मेजबानी की अनुमति दिए जाने के बाद शनिवार शाम को मुंबई को इस सूची में जोड़ा गया था.

हैदराबाद को मेजबानों की सूची में शामिल नहीं करने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन ऐसी चर्चा है कि हैदराबाद क्रिकेट संघ (एससीए) में अंदरुनी मेतभेदों के कारण बीसीसीआई ने शहर की अनदेखी की है.

एचसीए के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन कथित रूप से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के लिए अहमदाबाद में थे, जहां आईपीएल मैचों के आयोजन स्थलों के बारे में निर्णय लिया गया था.

On This Day: जब टीम इंडिया ने सिर्फ 37 ओवर में हासिल किया था 321 रनों का लक्ष्य

बता दे कि, पिछले साल आईपीएल का आयोजन कोविड-19 के चलते यूएई में किया गया था.

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.