ETV Bharat / sports

WPl Hattarick : जानिए हैट्रिक बनाने वाले इस्सी वॉंग डब्ल्यूपीएल में कितने विकेट झटक चुकी

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 9:21 AM IST

WPl Hattrick : विमेंस प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेला गया. इस मुकाबले को मुंबई ने 72 रनों से जीत लिया. मुंबई की जीत में इस्सी वॉंग का बड़ा योगदान रहा.

ssy Wong Made First WPl Hattarick
Issy Wong

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज को फाइनल से एलिमिनेट कर दिया है. यूपी को हराने में अहम योगदान नेटली सीवर ब्रंट और इस्सी वॉंग का रहा. नेटली ने 38 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली. उसने इनिंग में नौ चौके और दो छक्के लगाए. बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए नेटली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. नेटली के अलावा इस्सी वॉंग ने शानदार गेंदबाजी की और 15 रन देकर चार विकेट चटकाए. वॉंग ने डब्ल्यूपीएल की पहली हैट्रिक लगा कर इतिहास रच दिया.

इस्सी वॉंग कौन हैं?
मुंबई इंडियंस के लिए खेल रही इस्सी वॉंग इंग्लैंड की तेज गेंदबाज हैं. 20 साल की इस क्रिकेटर ने एक टेस्ट, तीन वनडे और नौ टी20 मैच सहित अभी तक 13 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस्सी ने 13 मैचों में 14 विकेट झटके हैं. इस्सी ने 27 जून 2022 को टेस्ट और 15 जुलाई 2022 को वनडे में डेब्यू किया था. 21 जुलाई 2022 को इस्सी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में पदार्पण किया.

डब्ल्यूपीएल में लिये 12 विकेट
विमेंस प्रीमियर लीग में इस्सी वॉंग ने बेहतरीन गेंदबाजी की. वॉंग ने नौ मैच अभी तक खेले जिनमें 12 विकेट चटकाए. गरुवार को इस्सी ने यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ हैट्रिक बनाई. उसने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर किरण नवगिरे को नेट सीवर ब्रंट के हाथ कैच आउट करवाया. तीसरी गेंद पर सिमरन शेख और चौथी गेंद पर सोफी एक्लेस्टोन को क्लीन बोल्ड किया. इस्सी की इस धुंआधार गेंदबाजी के चलते यूपी वॉरियर्ज 17.4 ओवर में 110 रन पर आउट हो गई.

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस्सी से फाइनल में भी ऐसी ही धारधार गेंदबाजी करने की उम्मीद करेंगी. अगर इस्सी दिल्ली के खिलाफ चल गई तो फिर मेग लेनिंग की टीम के लिए खतरा बना सकती है. लेकिन मैग लेनिंग बेहद चतुर खिलाड़ी हैं. लेनिंग फाइनल में उतरने से पहले इस्सी का कोई न कोई तोड़ जरुर निकालेंगी.

इसे भी पढ़ें- MI vs DC Final : हरमनप्रीत कौर या मेग लेनिंग, जानिए कौन है चैंपियन बनने का बड़ा दावेदार?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.