ETV Bharat / sports

IPL की इकोसिस्टम वैल्यू 2020 में 3.6 फीसदी घटी

author img

By

Published : Mar 10, 2021, 3:16 PM IST

IPL
IPL

वैश्विक महामारी के कारण 2020 साल अर्थिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहा था और पिछले साल आईपीएल इकोसिस्टम वैल्यू 2019 में 47500 करोड़ रूपये की तुलना में इस बार 45,800 करोड़ रूपये रहा.

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की इकोसिस्टम वैल्यू 2020 में 3.6 फीसदी घटी है. एक अमरीकी कंपनी की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है. वैश्विक महामारी के कारण 2020 साल अर्थिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण रहा था और दुनिया में इसकी वजह से खेल गतिविधियां ठप पड़ गई थीं तथा कई टूर्नामेंटों को स्थगित करना पड़ा था.

महामारी का असर आईपीएल पर भी पड़ा और वार्षिक आईपीएल स्टडी के अनुसार पिछले साल आईपीएल इकोसिस्टम वैल्यू 2019 में 47500 करोड़ रूपये की तुलना में इस बार 45,800 करोड़ रूपये रहा जिसमें करीब 3.6 फीसदी का घाटा देखा गया.

2020 में फ्रेंचाइजों की ब्रांड वैल्यू में भी कटौती देखी गई जिसका अहम कारण स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू का कम होना माना जा रहा है. 2019 की तुलना में 2020 में सभी फ्रेंचाइजों की ब्रैंड वैल्यू में घाटा देखने को मिला है. घाटे के बावजूद मुंबई इंडियंस लगातार पांचवें साल फ्रेंचाइजी ब्रांड रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहा. हालांकि 2019 की तुलना में 2020 में मुंबई की ब्रांड वैल्यू में 5.9 फीसदी की कमी देखने को मिली. मुंबई की ब्रांड वैल्यू 2019 में 809 करोड़ रूपये थी जो 2020 में घटकर 761 करोड़ रूपये रही.

बिलिंग्स ने कहा, टी20 विश्व कप की तैयारियों में मदद करेगा आईपीएल

IPL 2020 के चैंपियन मुंबई इंडियंस
IPL 2020 के चैंपियन मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की ब्रांड वैल्यू में क्रमश: 16.5 फीसदी और 13.7 फीसदी का घाटा देखने को मिला. चेन्नई की ब्रांड वैल्यू 2019 में 732 करोड़ रूपये थी जो 2020 में घटकर 611 करोड़ रूपे रह गई. कोलकाता की ब्रैंड वैल्यू 2019 में 629 करोड़ रूपये थी जो 2020 में घटकर 543 करोड़ रूपये रहा. फ्रेंचाइजी ब्रांड वैल्यू में चेन्नई दूसरे और कोलकाता तीसरे स्थान पर है.

इस बीच रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु 9.9 फीसदी, सनराइजर्स हैदराबाद 8.5 फीसदी, दिल्ली कैपिटल्स 1.0 फीसदी, पंजाब किंग्स 11.3 फीसदी और राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू में 2020 में 8.1 फीसदी का घाटा देखने को मिला.

कंपनी के एक्सटर्नल एडवाइजर संतोष एन ने कहा, "अन्य व्यवसायों की तरह ही कोरोना महामारी का आईपीएल पर भी असर देखने को मिला और आईपीएल की इकोसिस्टम वैल्यू में पिछले साल की तुलना में 2020 में 3.6 फीसदी का घाटा हुआ. हालंकि लोगों के घरों में रहने से आईपीएल के टेलिविजन दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ है. प्रसारकों के लिए 2020 आईपीएल का सत्र काफी अच्छा रहा और इसने विज्ञापन तथा टीवी दर्शकों की संख्या के रिकॉर्ड तोड़े."

उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2020 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दर्शकों के बिना कराया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.