ETV Bharat / sports

SRH vs KKR Match Preview : केकेआर और एसआरएच की कड़ी टक्कर आज, जानें कैसा है हैदराबादी पिच का मिजाज

author img

By

Published : May 4, 2023, 3:55 PM IST

Updated : May 4, 2023, 10:52 PM IST

SRH vs KKR IPL 2023 : आज आईपीएल के 47वें मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर बड़ा अपडेट आया है. केकेआर से 13.25 करोड़ के महंगे खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है. आखिर ऐसा क्या हुआ कि पहले टीम ने मोटी रकम खर्च करके इस खिलाड़ी को खरीदा अब हो सकते हैं टीम से बाहर.

Aiden Markram and Nitish Rana
एडेन मार्करम और नीतीश राणा

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आज 4 मई को 47वां मैच खेला जाना है. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच से पहले नीतीश राणा की टीम केकेआर को बड़ा झटका लग सकता है. पहले टीम से लिटन दास बाहर हुए और अब इंग्लैंड के क्रिकेटर हैरी ब्रूक भी केकेआर से बाहर हो सकते हैं. इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में हैरी ब्रूक कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि हैरी की जगह टीम में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा.

आज के मैच से पहले केकेआर टीम हैरी ब्रूक को ड्रॉप करके ग्लेन फिलिप्स को चांस मिल सकता है. हैरी ब्रूक सेंचुरी जड़ने के बाद से अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर यह फैसला ले सकती है. आईपीएल के इस सीजन में राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पर 200 से ज्यादा स्कोर बना है. इसके साथ ही 144 रन का स्कोर डिफेंड भी किया गया है. ऐसे यह माना जा रहा है कि इस मैदान पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है. अगर पिछले मैच की बात करें तो उसमें भी इस पिच पर बॉलर्स हावी रहे थे.

इसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को केवल 144 रन के स्कोर पर ही रोक लिया था. लेकिन दिल्ली टीम ने भी सनराइजर्स को अपने लक्ष्य को पूरा नहीं करने दिया था और 7 रन से मैच अपने नाम कर लिया था. आज के मुकाबले में दोनों टीमें जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. इस लीग में केकेआर द्वारा अबतक खेले गए 9 मैच से 3 जीत के साथ अंक तालिका में 8वें नंबर पर है. वहीं, SRH ने अबतक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर है.

हैदराबाद की पिच से किसे मिलेगी मदद?
इस मैदान पर इससे पहले खेले गए 3 मैचों की 2 पारियों में यहां गेंदबाजों का दबदबा रहा है. इसके अलावा इस पिच पर IPL के इस सीजन में 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन 4 मैचों में से 3 मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करके मैच जीता है. इस मैदान पर ऐसी संभावना भी है कि अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 150 से ज्यादा स्कोर बना लेती है तो उसके जीतने के चांस बढ़ जाते हैं. बतादें कि पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही थी. इसके चलते पिच ज्यादा समय के लिए ढकी रही है. इसकी वजह से मैदान पर नमी मौजूद होगी. इसके चलते फास्ट बॉलर्स इस नमी का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं.

पढ़ें- Johnson Charles in IPL 2023 : केकेआर में लिटन दास को इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस, जानें वजह

Last Updated : May 4, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.