ETV Bharat / sports

IPL 2023 PBKS vs KKR LIVE : डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब को मिली 7 रनों से जीत

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 8:01 PM IST

IPL 2023 PBKS vs KKR
पंजाब किंग्स बनाम केकेआर

19:57 April 01

PBKS vs KKR Live : डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब को मिली जीत, 7 रन से केकेआर को हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया है. डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब किंग्स ने मैच में 7 रनों से जीत दर्ज की है.

19:53 April 01

PBKS vs KKR Live : कुछ समय तक नहीं शुरू मैच तो होगी ओवर की कटौती

मोहाली में बारिश की वजह से मैच रुक हुआ है. लेकिन यह मुकाबला अगर 7.54 बजे तक शुरू हो जाता है तो केकेआर को नुकसान नहीं होगा. अगर यह मैच 7.54 बजे के बाद शुरू हुआ तो हर 4 मिनट के नुकसान पर 1 ओवर की कटौती की जाएगी. वहीं, डकवर्थ लुईस नियम के साथ पंजाब किंग्स 7 रनों से जीत हासिल कर सकती है.

19:44 April 01

PBKS vs KKR Live : केकेआर का स्कोर 16वें ओवर में बाद 146/7, डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब की जीत तय!

मोहाली में बारिश के चलते मैच को रोक दिया गया है. केकेआर ने 192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 16वें ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन स्कोर कर लिए हैं. डकवर्थ लुईस नियम को देखते हुए केकेआर टीम अपने लक्ष्य से केवल 7 रन पीछे चल रही है. कोलकाता की तरफ से सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर मौजूद हैं. लेकिन बारिश की वजह से मैच आगे आगे नहीं बढ़ पाया है. वहीं, केकेआर को 24 गेंदों में 46 रनों की जरूरत है. डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब किंग्स के जीतने उम्मीद बनी हुई है.

19:31 April 01

PBKS vs KKR Live : मोहाली में बारिश ने रोका मैच, 146/7

मोहाली में बारिश के चलते मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था. वहीं, 15वें ओवर तक टीम का स्कोर 7 विकेट खोकर 146 रनों का है.

19:21 April 01

PBKS vs KKR Live : केकेआर का 7वां विकेट गिरा, 15वें ओवर के बाद स्कोर 146/7

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15वें ओवर में अपना 7वां विकेट खो दिया है. वेंकटेश अय्यर 28 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अय्यर ने 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 28 रन स्कोर किए थे. पंजाब के अर्शदीप सिंह वेंकटेश को आउट किया है. अर्शदीप सिंह अब तक 3 विकेट झटक चुके हैं.

19:10 April 01

PBKS vs KKR Live : केकेआर का 6वां विकेट गिरा, 14वें ओवर के बाद स्कोर 138/6

14वें के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 6वां गिरा गया है. आंद्रे रसेल 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं. केकेआर का स्कोर 6 विकेट खोकर 14वें ओवर के बाद 138 रनों का है. वहीं, आंद्रे रसेल ने अपने 2000 हजार रन पूरे कर लिए है.

19:04 April 01

PBKS vs KKR Live : केकेआर का स्कोर, 13वें ओवर के बाद स्कोर 118/5

13वें के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 विकेट खोकर 118 रनों का है. वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल क्रीज पर मौजूद हैं. अय्यर ने 25 गेंदों में 32 रन बना लिए हैं और आंद्रे ने 15 गेंदों का सामना करने हुए 24 रन बनाए हैं.

18:52 April 01

PBKS vs KKR Live : केकेआर को लगा 5वां झटका, 12वें ओवर के बाद स्कोर 100/5

केकेआर के रिंकू सिंह को पंजाब के राहुल चाहर ने जल्दी ही पवेलियन भेज दिया है. रिंकू 4 गेदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके साथ ही टीम का स्कोर 10वें ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 90 रनों को पार कर गया है. केकेआर 100 रन पूरे करने के करीब है.

18:43 April 01

PBKS vs KKR Live : केकेआर का चौथा विकेट गिरा

केकेआर ने कप्तान नीतीश राणा के रूप में अपना पांचवां विकेट खो दिया है. नीतीश ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए हैं. इसके साथ ही टीम का स्कोर 8वें ओवर के बाद 80 रनों का है.

18:40 April 01

PBKS vs KKR Live : केकेआर का स्कोर 8 ओवर के बाद 75/3

कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं. नीतीश ने 15 गेंदों में 24 रन और अय्यर ने 14 गेंदों में 20 रन बना लिए है. इसके साथ ही टीम स्कोर 75 रनों का है.

18:31 April 01

PBKS vs KKR Live : केकेआर का स्कोर 5 ओवर के बाद 48/3

केकेआर ने 192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पावरप्ले में तीन विकेट गवा दिए हैं. पंजाब के सैम करन ने रहमनुल्ला गुरबाज को क्लीन बोल्ड करके जल्दी ही पवेलियन भेज दिया है. गुरबाज 16 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हो गए है. गुरबाज ने लेकिन अपनी छोटी पारी में 3 चौके और 1 छक्का जड़ा है. वहीं, क्रीज पर अब वेंकटेश का साथ कप्तान नीतीश राणा दे रहे हैं. 5वें के बाद केकेआर को स्कोर 48 रनों का है.

18:23 April 01

PBKS vs KKR Live : केकेआर के इंपैक्ट प्लेयर बने वेंकटेश

वेंकटेश अय्यर को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल किया गया है. टीम में कप्ताना नीतीश राणा ने वरुण की जगह चक्रवती की शामिल किया है. 3 तीन ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 2 विकेट खोकर 24 रनों पर पहुंच गया है.

18:09 April 01

PBKS vs KKR Live : शुरुआत में ही लड़खड़ाई केकेआर, गिरा दूसरा विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स के शुरुआत में ही दे विकेट गिर चुके हैं. दूसरे ओवर में 17 रनों केकेआर ने दो विकेट खो दिए है. पहला विकेट मनदीप सिंह के रूप में और दूसरा विकेट अनुकुल रॉय के रूप में गवा दिया है. अब दो ओवरों के बाद टीम का स्कोर 24 रनों का है. मनदीप सिंह ने 2 रन बनाए और अनुकुल ने 5 गेंदों में 4 रन बनाए हैं.

17:59 April 01

PBKS vs KKR Live : केकेआर को लगा पहला झटका, मनदीप सिंह आउट

पहले ही ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला विकेट गिर गया है. मनदीप सिंह 4 गेंदों में 2 रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए है. इसके साथ ही टीम का स्कोर एक विकेट खोकर 17 रनों का है.

17:44 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब के लिए इंपैक्ट प्लेयर बने ऋषि धवन, बादल छाने से थोड़ी देर रुका खेल

पंजाब के लिए इंपैक्ट प्लेयर बनकर ऋषि धवन टीम में शामिल हुए हैं. वहीं, कोलकाता के बल्लेबाज क्रीज पर बैटिंग करने के लिए तैयार है. लेकिन बादल छाने से रोशनी कम हो गई है इसके चलते थोड़ी देर के लिए मैच रोक दिया गया है. मैच की दूसरी पारी अभी शुरू नहीं हो पाई है.

17:32 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब का 20वें ओवर में स्कोर 191/5

मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स 20वें में 5 विकेट गवाकर 191 रनों का स्कोर बना लिया है. भानुका राजपक्षे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रन बनाए हैं. इसके बाद कप्तान शिखर धवन 29 गेंदों में 40 रन बनाए हैं. सैम करेन 17 गेंदों में 26, प्रभसिमरन सिंह ने 12 गेंदों में 23, जीतेश शर्मा ने 11 गेंदों में 21 रन बनाए हैं. केकेआर के टिम साउदी ने 2 विकेट झटके और उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट चटकाया है.

17:19 April 01

PBKS vs KKR Live : 20वें ओवर में पंजाब का स्कोर 191/5

पंजाब किंग्स का 20वें ओवर में स्कोर 5 विकेट खोकर 191 रनों पर पहुंच गया है. अब क्रीज पर पंजाब के सैम कुरेन और शाहरुख खान बल्लेबाजी कर रहे हैं. सैम ने 17 गेंदों में 26 रन और शाहरुख ने 7 गेंदों में 11 रन बना लिए हैं.

17:03 April 01

PBKS vs KKR Live : 18वें ओवर में पंजाब किंग्स का पांचवा विकेट गिरा

पंजाब किंग्स की आधी टीम 168 रनों के स्कोर तक आउट हो गई है. सिकंदर रजा के रूप में पंजाब ने पांचवा विकेट खो दिया है. सिकंदर ने 13 गेंदों में 16 बनाए हैं. अब 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 5 विकेट खोकर 187 रनों पर पहुंच गया है.

16:54 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब का चौथा विकेट गिरा, फिफ्टी से चूके शिखर धवन

पंजाब किंग्स को 143 रनों पर एक और झटका लग गया है. शिखर धवन को पंजाब ने चौथे विकेट के रूप में खो दिया है. शिखर धवन अपनी फिफ्टी से चूके गए और उन्होंने 29 गेंदों में 40 बनाए हैं. वहीं, 15वें ओवर में अब टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 153 का है.

16:47 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा, 15वें ओवर में स्कोर 143/4

पंजाब किंग्स का स्कोर तीन विकेट खोकर 14वें ओवर में 142 रन रनों पर पहुंच गया. किंग्स ने तीसरे विकेट के रूम में जीतेश शर्मा को खो दिया है. जीतेश 11 गेंदों में 21 रन बनाकर उमेश यादव को कैच थमा बैठे.

16:36 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब किंग्स को दूसरा झटका, 12 ओवर में स्कोर 128/2

भानुका राजपक्षे के आउट होने के बाद क्रीज पर शिखर धवन का साथ देने जितेश शर्मा उतरे हैं. शिखर धवन ने 27 गेंदों पर 38 रन स्कोर कर लिए हैं. वहीं, जीतेश शर्मा ने 8 गेंदों में 15 रन बना लिए है.

16:31 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब किंग्स को दूसरा झटका, स्कोर 111/2

पंजाब किंग्स को 109 रनों पर 2 दूसरा झटका लग गया है. भानुका राजपक्षे 32 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 11वां ओवर चल रहा है और अब टीम का स्कोर दो विकेट खोकर 113 रनों का हैं. उमेश यादव भानुका पवेलियन पहुंचा दिया है.

16:27 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब किंग्स को दूसरा झटका, भानुका राजपक्षे आउट

पंजाब किंग्स को 109 रनों पर 2 दूसरा झटका लग गया है. भानुका राजपक्षे आउट हो गए हैं.

16:18 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब किंग्स का 9वें ओवर में स्कोर 100/1

शिखर धवन और भानुका राजपक्षे की जोड़ी शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर मजबूती की ओर बढ़ा रही हैं. 9वें ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर एक विकेट खोर 100 रनों पर पहुंच गया है.

16:09 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब किंग्स का 7वें ओवर में स्कोर 71/1
पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने आगे बढ़ते हुए 7 ओवरों में टीम का स्कोर 71 रनों तक पहुंचा दिया है. शिखर धवन ने 12 गेंदों में 15 रन और भानुका राजपक्षे ने 21 गेंदों में 37 रन बना लिए हैं. शिखर और भानुका की जोड़ी टीम को मजबूत स्कोर की ओर ले जाते हुए.

16:04 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब किंग्स का 6वां ओवर, स्कोर 68/1

पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में अपना पहला विकेट खो दिया और अब 6वें ओवर में टीम का स्कोर 68 रनों पर पहुंच गया है. शिखर धवन और भानुका राजपक्षे की जोड़ी तेजी से आगे बढ़ी रही है. लेकिन शुरुआत में पंजाब किंग्स लड़खड़ा गई थी.

15:57 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब किंग्स का स्कोर 50/1

पंजाब किंग्स का स्कोर 5 ओवरों के बाद 50 रनों पर पहुंच गया है. क्रीज पर शिखर धवन का साथ भानुका राजपक्षे दे रहे हैं. शिखर धवन ने 11 गेंदों में 11 रन बना लिए हैं. वहीं, भानुका राजपक्षे ने 11 गेंदों में 17 रन स्कोर कर लिए हैं.

15:40 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब किंग्स को मैच के दूसरे ओवर में पहला झटका

पंजाब किंग्स का शुरुआत में ही पहला विकट गिर गया है. प्रभसिमरन को केकेआर के टिम साउदी ने जल्दी ही पवेलियन पहुंचा दिया है. अब क्रीज पर शिखर धवन मौजूद हैं. 2 ओवरों में पंजाब ने 1 विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं.

15:36 April 01

PBKS vs KKR Live : पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी हुई शुरू

पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान शिखर धवन और विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह क्रीज पर मौजूद हैं.

15:31 April 01

PBKS vs KKR Live : केकेआर के दो खिलाड़ियों का डेब्यू, खेलेंगे अपना पहला आईपीएल

नीतीश राणा कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स में दो खिलाड़ी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इनमें शार्दुल ठाकुर और रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में अपनी एंट्री कर रहे हैं.

15:25 April 01

PBKS vs KKR Live : दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

आईपीएल में पहली बार नीतीश राणा कप्तानी कर रहे हैं. नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. केकेआर की प्लेइंग में नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं.

पंजाब किंग्स टीम

शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. यहां देखें पंजाब किंग्स में कौन से खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, भानुका राजपक्षे, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, राज बावा, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, विध्वथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह हैं.

15:11 April 01

PBKS vs KKR Toss : केकेआर ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने फैसला किया है. वहीं, शिखर धवन की पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.

14:24 April 01

PBKS vs KKR LIVE : क्रीज पर मौजूद शिखर और भानुका की जोड़ी, 9 ओवर में स्कोर 100/1

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का दूसरा मैच आज 1 अप्रैल को पंजाब के मोहाली स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमें अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगी. आज का मैच काफी रोमानचक हो सकता है. नीतीश राणा की कप्तानी कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक के आईपीएल में तीन बार चैंपियम बन चुकी है. वहीं, अपने खिताब के लिए तरस रही पंजाब किंग्स इस सीजन में अपना पूरा जोर आजमाएगी. आईपीएल के इस सीजन में केकेआर अपने नए कप्तान के नीतीश राणा के नेतृत्व में खेलेगी. इससे पहले टीम की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे थे. लेकिन अय्यर की इंजरी के चलते वह इस आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं और उनकी गैरमौजूद में नीतीश राणा टीम की कप्तानी कर रहे हैं. शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स भी कड़ी टक्कर दे सकती है. मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट को यहां पढ़िए.

पढ़ें- Nitish Rana Prank On April Fools Day : कूल कैप्टन ने बनाया अप्रैल फूल, अपने साथी खिलाड़ी का किया 'बुरा हाल'

Last Updated :Apr 1, 2023, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.