ETV Bharat / sports

IPL 2022, DC vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करेगी दिल्ली

author img

By

Published : May 5, 2022, 7:06 PM IST

Updated : May 5, 2022, 7:13 PM IST

Delhi Capitals  Sunrisers Hyderabad  IPL 2022  DC vs SRH  दिल्ली कैपिटल्स  सनराइजर्स हैदराबाद  खेल समाचार  Sports News  Cricket News  Toss News  ipl toss News
Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, 50th Match

आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.

मुंबई: आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच भिड़ंत हो रही है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम जहां 9 मैच में से 4 में जीत हासिल करके सातवें पायदान पर है, वहीं 10 मैच में से पांच में जीत के साथ हैदराबाद की टीम पांचवें पायदान पर काबिज है.

बता दें कि दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बाकी बचे मैचों में जीत हासिल करना जरूरी है. ऐसे में आज के मुकाबले में ऋषभ पंत और केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीमें किसी भी तरह की कौताही नहीं बरतना चाहेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कार्तिक त्यागी, सीन एबोट और श्रेयस गोपाल आज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू कर रहे हैं. मार्को जेनसन, वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. कार्तिक त्यागी पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के सदस्य थे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में चार बदलाव हुए हैं. पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान की जगह मंदीप सिंह, खलील अहमद, रिपल पटेल और एनरिक नॉर्खिया को एकादश में मौका मिला है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई बड़ी खबरें...

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 9 में दिल्ली और 11 में हैदराबाद विजयी रही है. दोनों के बीच यह इस सीजन की पहली भिड़ंत है. दोनों के बीच इससे पहले खेले गए पिछले पांच मुकाबलों में से 3 में दिल्ली और 2 में हैदराबाद के हाथ जीत लगी है. ऐसे में इस बार भी मुकाबला बराबरी का होने की संभावना है.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: मनदीप सिंह, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और एनरिक नॉर्किया.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सीन एबॉट, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और कार्तिक त्यागी.

Last Updated :May 5, 2022, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.