ETV Bharat / sports

IPL Points Table: टेबल टॉपर गुजरात को हराकर पंजाब ने जिंदा रखी प्लेऑफ की उम्मीद

author img

By

Published : May 4, 2022, 4:05 PM IST

Updated : May 4, 2022, 4:43 PM IST

IPL 2022 Points Table  IPL 2022  Points Table  Orange Cap  Purple Cap  आईपीएल 2022  प्वाइंट टेबल  गुजरात टाइटंस  पंजाब किंग्स  प्लेऑफ  IPL Today Match  Sports News  Cricket News  ipl latest News  ipl Ank Talika  ipl Ank Talika 2022
IPL 2022 Points Table

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अंक तालिका में टॉप पर मौजूद गुजरात टाइटंस को हराकर पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

हैदराबाद: आईपीएल 2022 में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को हराकर पंजाब किंग्स ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 143 रन बनाए. वहीं, जवाब में पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

बता दें कि इस हार के साथ गुजरात को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जीत का पंजाब को फायदा जरूर पहुंचा है. गुजरात अब भी 10 मैचों में आठ जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में टॉप पर है. उसके 16 अंक हैं और एक मैच जीतते ही टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी. वहीं, पंजाब की टीम के लिए यह 10 मैचों में पांचवीं जीत रही. पांच हार और 10 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. फिलहाल, प्लेऑफ के लिए सबसे मजबूत दावा गुजरात के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का है. लखनऊ 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ दूसरे स्थान पर है और उसके 14 अंक हैं.

IPL 2022 Points Table  IPL 2022  Points Table  Orange Cap  Purple Cap  आईपीएल 2022  प्वाइंट टेबल  गुजरात टाइटंस  पंजाब किंग्स  प्लेऑफ  IPL Today Match  Sports News  Cricket News  ipl latest News  ipl Ank Talika  ipl Ank Talika 2022
IPL 2022 Points Table

तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है. 10 मैचों में छह जीत और चार हार के साथ, उसके 12 अंक हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नौ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. हैदराबाद नेट रन रेट में पंजाब से आगे है. पंजाब के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (10 अंक), दिल्ली कैपिटल्स (8 अंक), कोलकाता नाइट राइडर्स (8 अंक), चेन्नई सुपर किंग्स (6 अंक) और मुंबई इंडियंस (2 अंक) का नंबर आता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: हार्दिक पांड्या ने बताया क्यों टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)

  • जोस बटलर- 10 मैच 588 रन
  • लोकेश राहुल- 10 मैच 451 रन
  • शिखर धवन- 10 मैच 369 रन
  • अभिषेक शर्मा- 9 मैच 324 रन
  • श्रेयस अय्यर- 10 मैच 324 रन

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)

  • युजवेंद्र चहल- 10 मैच 19 विकेट
  • कुलदीप यादव- 9 मैच 17 विकेट
  • कगिसो रबाडा- 9 मैच 17 विकेट
  • टी नटराजन- 9 मैच 17 विकेट
  • उमेश यादव- 10 मैच 15 विकेट
Last Updated :May 4, 2022, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.