ETV Bharat / sports

IPL 2022: आज होंगे डबल हेडर मुकाबले, जानिए किससे किसकी होगी टक्कर

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 11:56 PM IST

IPL 2022 Match Preview  IPL 2022  Match Preview  Sports News  Cricket News  Kolkata Knight Riders  Gujarat Titans  Royal Challengers Bangalore  Sunrisers Hyderabad  कोलकाता नाइट राइडर्स  गुजरात टाइटंस  रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर  सनराइजर्स हैदराबाद
IPL 2022 Match Preview

आईपीएल 2022 में शनिवार यानी 23 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, जो केकेआर और जीटी के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, इसमें आरसीबी और एसआरएच की टीमें आमने-सामने होंगी.

नवी मुंबई: दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का लक्ष्य शनिवार दोपहर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में टेबल-टॉपर्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीतकर तीन मैचों की हार का सिलसिला तोड़ना और अपने 2022 के अभियान को पटरी पर लाना होगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के लिए 24 गेंदों पर 40 रनों की जरूरत थी, जब लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सात रन से हराने के लिए हैट्रिक ली. दूसरी ओर, गुजरात के पास नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं थे, लेकिन फिर भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेविड मिलर के नाबाद 94 रन और कप्तान राशिद खान के 40 रन के मूल्यवान कैमियो के साथ तीन विकेट से जीत हासिल की.

कोलकाता के लिए श्रेयस आईपीएल 2022 में उनके लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने सात मैचों में 39.33 के औसत और 148.42 के स्ट्राइक-रेट से दो अर्धशतकों के साथ 236 रन बनाए. लेकिन उन्हें उम्मीद होगी कि उनका ओपनिंग कॉम्बिनेशन अच्छा होगा. अजिंक्य रहाणे के शुरुआती पांच मैचों के बाद टीम से बाहर होने के कारण, एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर को मौका देने की कोशिश की गई है. लेकिन राजस्थान के खिलाफ उन्होंने अपने बल्लेबाजी क्रम में कई बदलाव किए, जैसे कि फिंच के साथ सुनील नरेन को ओपनिंग कराना. आंद्रे रसेल को पांच, वेंकटेश को छह और पैट कमिंस को नौवें नंबर पर भेजना. गेंदबाजी में भी सुनील नरेन के अलावा सभी ने जोरदार बाजी मारी है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के वसीम खान को ICC में मिली बड़ी जिम्मेदारी

दूसरी ओर, गुजरात में भी शुरुआती संयोजन के साथ अपने मुद्दे हैं, लेकिन कोलकाता के पूर्व सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 84 और 96 में प्रभावशाली अर्धशतक बनाए हैं और वह नरेन के खिलाफ कैसे सामना करते हैं यह एक दिलचस्प मुकाबला होगा. मैथ्यू वेड को रिद्धिमान साहा के साथ बदलने के लिए अभी तक परिणाम नहीं मिले हैं, जबकि विजय शंकर तीसरे नंबर पर खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.

अपनी बल्लेबाजी में पांड्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने पांच पारियों में 76.00 की औसत और 136.52 की स्ट्राइक-रेट से 228 रन बनाए हैं. वहीं, गेंद के साथ पांड्या ने 7.56 की इकॉनमी रेट से पांच मैचों में चार विकेट लिए हैं. उन्हें अभिनव मनोहर द्वारा समर्थन भी मिला है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: DC कोच रिकी पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव

पांड्या के गेंद से योगदान के साथ, मोहम्मद शमी, लॉकी फग्र्यूसन और अनकैप्ड यश दयाल की विशेषता वाला गुजरात का गेंदबाजी आक्रमण टूर्नामेंट में शानदार रहा है. पावर-प्ले में गुजरात ने 14 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, जबकि कोलकाता 11 विकेट के साथ तीन विकेट से पीछे है. राशिद खान भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं. कुल मिलाकर अगर कोलकाता को आईपीएल 2022 में अपने तीन मैचों की हार का अंत करना है, तो मजबूत गुजरात टीम पर जीत हासिल करना बेहद जरूरी होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

गुजरात टाइटंस टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), लॉकी फग्र्यूसन, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राहुल तेवतिया, रहमानुल्ला गुरबाज, नूर अहमद, आर. साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक्स , जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), बी. साई सुदर्शन, गुरकीरत सिंह मान और वरुण आरोन.

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, सैम बिलिंग्स, एरोन फिंच, उमेश यादव, टिम साउथी, मोहम्मद नबी, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, अमन खान, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा और रमेश कुमार.

सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी के मैच में उमरान और कार्तिक के प्रदर्शन पर होगी नजर

खराब शुरुआत के बाद लगातार चार मैच में जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में शनिवार को जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का सामना करने के लिए मैदान में उतरेगी तो शानदार लय में चल रहे उसके युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के सामने दिनेश कार्तिक और फाफ डुप्लेसी जैसे दिग्गजों को रोकने की चुनौती होगी. उमरान ने इस सत्र में अपनी तूफानी गेंदों से सभी का ध्यान आकर्षित किया है. उनकी तेज गति ने श्रेयस अय्यर जैसे स्थापित बल्लेबाजों को भी परेशान किया है.

अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ इस 22 साल के गेंदबाज ने शानदार जोड़ी बनाई और दोनों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में सात विकेट झटक कर मैच का रुख मोड़ दिया था. इस दोनों के अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में सनराइजर्स के पास यॉर्कर-विशेषज्ञ टी नटराजन और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन जैसे प्रभावी गेंदबाज भी हैं. यानसेन भी अपने कोण और विविधताओं से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं चहल : ग्रीम स्मिथ

इन गेंदबाजों के सामने शानदार लय में चल रहे अनुभवी डुप्लेसी और कार्तिक को रोकने की चुनौती होगी. कप्तान डुप्लेसी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बीच एक बार फिर दमदार पारी खेली. वह चार रन से शतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी से टीम ने 18 रन की शानदार जीत दर्ज की. दूसरी ओर कार्तिक लीग में अपने सर्वश्रेष्ठ सत्र का लुत्फ उठा रहे हैं. अंक तालिका में आसीबी अगर शीर्ष चार में है तो वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज की दमदार बल्लेबाजी के कारण है. उन्होंने सात पारियों में 32, 14, 44, सात, 34, 66 और 13 रन बनाए हैं और इस दौरान केवल एक बार आउट हुए हैं. लेकिन इन दोनों के अलावा सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल ही आरसीबी के लिए लगातार अच्छी पारियां खेल पाए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: प्वाइंट टेबल में मुंबई अब भी बेबस, चेन्नई की जीत के बाद ऐसी है अंक तालिका

इस मैच में सब की निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी होंगी, जो जल्द ही खराब लय से उबरना चाहेंगे. जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा की मौजूदगी में टीम की गेंदबाजी हालांकि मजबूत है. हैदराबाद की टीम में कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन के अलावा बल्लेबाजी में कोई बड़ा नाम नहीं है. लेकिन अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के अलावा दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम ने अब तब के अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. हैदराबाद की टीम इस मैच में जीत के साथ तालिका में शीर्ष चार में पहुंच जाएगी तो वही आरसीबी के बार शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक और टी नटराजन.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.