ETV Bharat / sports

IPL 2022, DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, कोलकाता करेगी पहले बल्लेबाजी

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 7:12 PM IST

Delhi Capitals  Kolkata Knight Riders  दिल्ली कैपिटल्स  कोलकाता नाइट राइडर्स  खेल समाचार  DC vs KKR  IPL 2022  IPL Toss News  ipl latest News  ipl latest Update  ipl today Match  Sports News  Cricket news
Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर आईपीएल 2022 का 41वां मैच खेला जा रहा है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कप्‍तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई श्रेयस अय्यर कर रहे हैं. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दिल्ली में खलील अहम और सरफराज खान की जगह चेतन साकरिया और मिशेल मार्श को मौका दिया गया है. खलील को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है.

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 41वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया. दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं. खलील अहमद और सरफराज खान की जगह चेतन साकरिया और मिशेल मार्श को शामिल किया गया है.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अब तक सात मैच खेले, जिसमें से तीन में जीत मिली और चार में उसे शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2022 की अंक तालिका में दिल्‍ली सातवें नंबर पर है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक आठ मैच खेले, जिसमें तीन जीत और पांच शिकस्‍त शामिल है. केकेआर की टीम अंक तालिका में आठवें स्‍थान पर है. दोनों टीमों को टॉप-4 के करीब पहुंचने के लिए आज मैच जीतना जरूरी है.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अपने पिछले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स से 15 रन से शिकस्‍त मिली थी. इस मैच में आखिरी ओवर का ड्रामा फैंस शायद ही भूलें. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से 8 रन की शिकस्‍त मिली थी. वैसे, मौजूदा आईपीएल में डीसी और केकेआर दोनों दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं. पिछली बार दोनों का मुकाबला 10 अप्रैल को ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर हुआ था. तब कैपिटल्‍स ने 44 रन से जीत दर्ज की थी. केकेआर आज इस हार का हिसाब चुकता करना चाहेगा.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: टी-20 में उमरान को खेलते देखना चाहूंगा, कुलदीप ने की शानदार गेंदबाजी

जहां तक दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात है तो केकेआर का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 31 मैच खेले गए, जिसमें से केकेआर ने 16 जबकि दिल्‍ली ने 14 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के नतीजों पर ध्‍यान दें तो केकेआर ने यहां 3-2 की बढ़त बना रखी है. आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए थे, जिसमें दिल्‍ली ने 2-1 की बढ़त अपने नाम कर रखी थी.

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन साकरिया, मुस्तफिज़ुर रहमान और कुलदीप यादव.

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स/एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह/शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, उमेश यादव, टिम साउथी/पैट कमिंस और वरुण चक्रवर्ती.

Last Updated :Apr 28, 2022, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.