ETV Bharat / sports

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है धोनी, नेट्स पर लगाए लंबे-लंबे छक्के

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 12:17 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एमएस धोनी एक के बाद एक लंबे छक्के लगाते हुए नजर आए.

MS Dhoni
MS Dhoni

हैदराबाद: आईपीएल-14 में आज सत्र का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस के बीच इस मुकाबले को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है और ऐसा हो भी क्यों ना... आज एक बार फिर से मैदान पर करोड़ो दिलों की धड़कन महेंद्र सिंह धोनी जो नजर आने वाले हैं.

धोनी को अंतिम बार पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल-13 के दौरान मैदान पर देखा गया था और अब 'कैप्टन कूल' आईपीएल-14 में अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. खास बात तो ये है कि, दिल्ली के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले धोनी नेट्स पर अपने पूरे रंग में नजर आए.

मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एमएस धोनी एक के बाद एक लंबे छक्के लगाते हुए नजर आए.

बता दें कि, आईपीएल-13 सीएसके के कप्तान के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था और धोनी के बल्ले से 14 मैचों में 116.28 के स्ट्राइक रेट और 25 की औसत के साथ कुल 200 रन देखने को मिले थे. पूरे सत्र में उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ उनकी कप्तानी की भी जमकर आलोचना हुई थी. चेन्नई अपने खेले 14 मुकाबलों में सिर्फ छह ही जीत सकी थी और अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही थी.

लिन ने बताई RCB के खिलाफ मिली हार की बड़ी वजह, कहा- 'छठे गेंदबाज की कमी खली'

आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका भी रहा था, जब टीम अंतिम चार में जगह बनाने में नाकाम हुई हो. इस बार टीम और कप्तान धोनी वाकई में अपने आलोचकों को करारा जवाब देने के लिए बेताब रहेंगे.

एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अभी तक कुल 26 मैच खेले हैं और 136.89 के स्ट्राइक रेट और 32.78 की औसत के साथ 590 रन बनाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.