ETV Bharat / sports

Shubman Gill Shahneel Gill Troll : RCB के फैंस ने की हद पार तो DCW चीफ ने दी चेतावनी, बोलीं- ट्रोलर्स की खैर नहीं

author img

By

Published : May 23, 2023, 6:06 PM IST

Updated : May 23, 2023, 6:46 PM IST

Swati Maliwal On Shahneel Gill Trollers : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने हद ही पार कर दी. शुभमन गिल के शतक की वजह से आरसीबी मैच हारकर आईपीएल से बाहर हो गई. इसके बाद आरसीबी के फैंस ने शुभमन गिल के साथ उनकी बहन शहनील गिल को ट्रोल किया. इन ट्रोलर्स को अब DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने चेतावनी दी है.

Shubman Gill Sister Shahnil Gill and DCW Chief Swati Maliwal
शुभमन गिल सिस्टर शहनील गिल और DCW चीफ स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शुभमन गिल की बहन शहनील गिल को ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स को लताड़ लगाई है. सोमवार 22 मई को शुभमन गिल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़कर अपनी टीम गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई. लेकिन इस मैच को हारने के बाद रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर आईपीएल से बाहर हो गई. यह बात आरसीबी के फैंस को बर्दाश्त नहीं हुई और लोगों ने शुभमन गिल के साथ उनकी बहर शहनील गिल के लिए इंटरनेट पर गंदे कमेंट किए. इस बात पर DCW चीफ मालीवाल भड़क गईं. उन्होंने इन लोगों को चेतावनी तक दे दी है.

दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल ने शुभमन गिल की बहन को ट्रोल शोसल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर उसकी आलोचना की है. इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल ने इन ट्रोलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही है. DCW चीफ ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. उसमें उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स के शुभमन गिल की बहन शहनील गिल के लिए भद्दे कमेंट वाले पोस्ट को शेयर करते हुए इस पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कमेंट बेहद ही शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि 'अगर हम किसी टीम को फॉलो करते हैं और वह टीम हार जाती है तो इस पर हम किसी खिलाड़ी के परिवार को लेकर अपशब्द का इस्तेमाल नहीं करें'

  • Extremely shameful to see trollers abusing #ShubhmanGill’s sister just because the team they follow lost a match. Previously we had initiated action against people abusing #ViratKohli daughter. DCW will take action against all those who have abused Gill’s sister as well. This… pic.twitter.com/eteGtGgPVm

    — Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्वाति मालीवाल ने कहा कि अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी, जो खिलाड़ियों के परिवार या महिलाओं को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हैं. इन्हे बख्शा नहीं जाएगा. इससे पहले भी विराट कोहली की बेटी को अपशब्द कहने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. दिल्ली महिला आयोग अब उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने वाला है. शुभमन गिल की बहन शहनील को गाली देने वालों की अब खैर नहीं.

पढ़ें- Shubman Gill Troll : विराट कोहली के फैंस का फूटा गुस्सा, शुभमगन गिल को किया ट्रोल

Last Updated :May 23, 2023, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.