ETV Bharat / sports

जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर CSK ने जेसन बेहरनडोर्फ को किया अपनी टीम में शामिल

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 12:38 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 1:03 PM IST

जोश हेजलवुड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल और कोविड-19 प्रोटोकॉल से हो रही थकान के चलते आईपीएल-14 से अपना नाम वापस लिया था.

Jason Behrendorff
Jason Behrendorff

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ को अपनी टीम में शामिल किया है. हेजलवुड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल और कोविड-19 प्रोटोकॉल से हो रही थकान के चलते आईपीएल-14 से अपना नाम वापस लिया था.

बेहरनडोर्फ इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. बता दें कि जेसन बेहरनडोर्फ को मुंबई ने आईपीएल 2018 के ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. हालांकि उस सत्र में उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका था, लेकिन 2019 में उन्होंने पांच मुकाबले खेले थे और 33 की औसत के साथ पांच विकेट हासिल करने में सफल रहे थे.

आईपीएल 2020 के दौरान वो चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे. उसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें फरवरी में होने वाले ऑक्शन से ठीक पहले रिलीज कर दिया था और नीलामी में भी बेहरनडोर्फ अनसोल्ड रहे थे.

चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, IPL 2021 से बाहर हुए जोश हेजलवुड

बेहरनडोर्फ ने हाल फिलहाल के समय में अपनी शानदार गेंदबाजी में दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गजों को खासा प्रभावित किया है और उम्मीद है कि वो एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम के लिए भी दमदार प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Apr 9, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.