ETV Bharat / sports

Virat Kohli Fined IPL 2023 : बीसीसीआई ने आरसीबी के इस दिग्गज पर कसा शिकंजा, कोहली भरेंगे जुर्माना

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 6:35 PM IST

Virat Kohli
विराट कोहली

BCCI Take Action On Virat Kohli : आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को दोहरी मार झेलनी पड़ी. एक तरफ तो मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, दूसरी ओर बीसीसीआई ने किंग कोहली पर जुर्माना लगाया है.

नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जुर्माना लगाया है. आईपीएल के 24वें मैच के दौरान विराट कोहली पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. इसके चलते कोहली को मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ेगा. यह मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें सीएसके ने आरसीबी पर 8 रन से जीत दर्ज की थी. RCB ने मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन हार ही हाथ लगी. इससे पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पर 12 लाख रुपये की ऑन फील्डिंग पेनाल्टी लगाई जा चुकी है.

विराट कोहली पर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. सीएसके के लिए बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे 45 गेंद में 83 रन बनाए और शिवम दूबे ने 27 गेंद में 52 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारी ने सीएसके को मजबूत स्कोर पर पहुंचाया. इसके चलते चेन्नई टीम ने 6 विकेट खोकर 226 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं, सीएसके के गेंदबाजों ने ग्लेन मैक्सवेल की 36 गेंद में 76 रन और कप्तान फाफ डु प्लेसिस की 33 गेंद में 62 रन की तूफानी पारी के बावजूद आरसीबी को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया. गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके सीएसके को जीत दिलाई.

आईपीएल की रिपोर्ट्स के अनुसार, कोहली ने IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है. आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है. इस रिपोर्ट्स में घटना का उल्लेख नहीं किया गया है. लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जुर्माना कोहली द्वारा सीएसके के बल्लेबाज शिवम दुबे के विकेट का जश्न मनाने के कारण लगाया गया. शिवम दुबे को मोहम्म सिराज ने 17वें ओवर में कैच आउट किया था. बतादें कि इस मुकाबले में विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. CSK के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह के खिलाफ एक चौका मारने के बाद वह आउट हो गए.

पढ़ें- Faf Du Plessis Tattoo IPL 2023 : फाफ डु प्लेसिस के वायरल टैटू का क्या है मतलब, जानें

(आईएएनएस)

Last Updated :Apr 18, 2023, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.