ETV Bharat / sports

Virat Kohli Funny Video : अनुष्का शर्मा ने पब्लिक के सामने विराट को किया स्लेज, कोहली ने दिया करारा जवाब

author img

By

Published : May 27, 2023, 6:28 PM IST

Updated : May 28, 2023, 5:40 PM IST

Anushka Sharma Sledge Virat Kohli Reaction : विराट कोहली का पत्नी अनुष्का शर्मा संग एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस कपल को लोग एक साथ देखना काफी पसंद करते हैं. इस वीडियो पर फैंस कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Virat Kohli wife Anushka Sharma
विराट कोहली अनुष्का शर्मा

नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने गुस्से को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. आईपीएल 2023 में भी गौतम गंभीर संग विवाद के बाद कोहली खूब चर्चा में रहे थे. अभी विराट कोहली का वाइफ अनुष्का शर्मा संग एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को पति कोहली से मजाक करना महंगा पड़ गया और कोहली ने भी अनुष्का को मुंहतोड़ जवाब दे दिया. इसके बाद कोहली का जो रिएक्शन सामने आया है वह देखने लायक था. कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विराट कोहली द्वारा हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू का वीडियो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है. किंग कोहली का एग्रेशन उन्हें दूसरों से काफी अलग बनाता है. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली का सरेआम मजाक उड़ाती हुईं नजर आ रही हैं. उनके इस मजाक पर कोहली ने रिएक्ट किया. पहले दोनों अनुष्का-विराट स्टेज पर खड़े हो जाते हैं. उसके बाद अनुष्का मजाक में स्टेज पर विकेटकीपिंग करते हुए विराट को कहती हैं कि 'कमऑन विराट आज 24 अप्रैल है आज तो रन बनाले'.

Anushka Sharma taking a jibe at Virat Kohli
विराट कोहली पर चुटकी लेती हुईं अनुष्का शर्मा
Virat Kohli replied on Anushka Sharma joke.
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के मजाक पर दिया जवाब.

हालांकि इस स्लेज के बाद स्टेज पर अनुष्का विराट को पीछे से हग कर लेतीं हैं. वहीं, किंग कोहली पत्नी अनुष्का के स्लेज का जवाब देते हुए कहते हैं कि 'जितनी तुम्हारी टीम ने अप्रैल, मई, जून, जुलाई में रन नहीं बनाए उतने मेरे मैच हैं'. कोहली का यह जवाब सुनकर वहां बैठी सारी पब्लिक खूब तालियां बजाती है. इसके बाद विरुष्का भी एक-दूसरे को हग कर लेते हैं. विराट कोहली के फैंस लगातार इस वीडियो पर मजेदार कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक करीब 402k से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. आरसीबी प्रशंसक इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

Anushka Sharma Sledge Virat Kohli Reaction
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

आईपीएल से जुड़ी खबरें पढ़ें :

Last Updated : May 28, 2023, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.