ETV Bharat / sports

Heinrich Klaasen Maiden IPL Fifty : हेनरिक क्लासेन को खास उपलब्धि के लिए अभिषेक शर्मा ने दी बधाई

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 1:51 PM IST

Abhishek Sharma Heinrich Klaasen Video : सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने लीग के 40वें मैच में अपनी मेडन आईपीएल फिफ्टी जड़ी. इसके लिए हेनरिक को टीम के साथी अभिषेक शर्मा ने बधाई दी. इस मुकाबले में सनराइजर्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर 9 रन जीत दर्ज की थी.

Heinrich Klaasen
हेनरिक क्लासेन

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के IPL का 40वां मैच जीतने के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन खूब वाहवाही लूट रहे हैं. उन्होंने मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में हेनरिक ने खास उपलब्धि भी हासिल की है. इसके लिए SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने उन्हें बधाई दी, जिसका वीडियो आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. एडेन मार्करम की कप्तानी ने सनराइजर्स ने डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स को उसके होमग्राउंड पर 9 रन से शिकस्त दी. यह दिल्ली टीम की इस सीजन में छठी हार है.

इस लीग के 40वें मैच में हेनरिक क्लासेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही हेनरिक ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया. उन्होंने मैच में 25 गेंद खेलते हुए फिफ्टी. हेनरिक ने 27 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के जड़कर 53 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा हेनरिक ने अपने IPL करियर में तीन हजार रन पूरे कर लिए. इस खास उपलब्धि को हासिल करने के लिए अभिषेक शर्मा ने उन्हें बधाई दी है. वीडियो में अभिषेक हेनरिक को मेडन आईपीएल फिफ्टी के लिए शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रहे हैं. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 36 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 रन बनाए.

हेनरिक क्लासेन का आईपीएल करियर
आईपीएल में 31 साल के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 2018 से लेकर 2023 तक कुल 13 मैच खेले हैं. इन मैचों की 11 पारियों में हेनरिक ने 27.38 के एवरेज और 155.32 की स्ट्राइक रेट से 219 रन स्कोर किए हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के लगाए हैं. हेनरिक ने इस सीजन में ही सर्वाधिक स्कोर बनाया है. इस लीग में इससे पहले खेले गए दो मैच में उन्होंने 30 से ज्यादा रन बनाए थे. 29 अप्रैल को खेले गए मैच सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में हेनरिक चमक गए.

पढ़ें- Vijay Shankar : विजय शंकर की तूफानी पारी ने गुजरात टाइटन्स को टॉप पर पहुंचाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.