ETV Bharat / sports

गुजरात टाइटंस की कमान छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं हार्दिक पांड्या

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 5:00 PM IST

hardik pandya
हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमों में हलचल तेज है. अब हार्दिक पांड्या को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या जल्द ही मुंबई इंडियंस में शामिल हो सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..... ( Hardik Pandya, Hardik Pandya return to Mumbai Indians, IPL 2024 )

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 का खुमार और तैयारियां अपने चरम पर हैं. आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर में होने वाली नीलामी से पहले बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करने जा रही है. पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2015 में मुंबई इंडियंस से ही की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई इंड़ियन्स हार्दिक पांड्या को टीम में वापस लाने के बदले गुजरात टाइटंस को 15 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी और हार्दिक पांड्या को इसका 50 प्रतिशत मिलेगा.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स से अपने बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल के बदले गुजरात टाइटंस से आवेश खान को टीम में शामिल किया है. हालांकि गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस से हार्दिक पांड्या के बदले कोई खिलाड़ी नहीं लेने जा रही है बल्कि, वह इसके बदले 15 करोड़ का भुगतान करना होगा. हार्दिक मुंबई इंडियन्स में रहते आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक बन गए थे. 2015 में हार्दिक 10 लाख रुपये में खरीदे गए और 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई के खिताब जीतने वाले सीजन का हिस्सा थे.

  • ICYMI: Hardik Pandya is set to leave Gujarat Titans and return to Mumbai Indians, where he started his IPL career in 2015

    — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हार्दिक को 2022 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. मुंबई उस साल केवल पुराने चार खिलाड़ियों को ही ज्यों का त्यों रख सकती थी. जिसमें मुंबई ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को रखा था. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने हार्दिक को 15 करोड़ रूपये में खरीदा. जिसके बाद हार्दिक पांड्या को टाइटंस ने अपना कप्तान बनाया.

हार्दिक ने 2022 में गुजरात को राजस्थान के खिलाफ फाइनल जीतकर खिताब दिलाया, जो कि आईपीएल में कप्तान के रूप में उनका पहला सीजन था. 2023 में, टाइटंस ने दो सीजन में दूसरी बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई, जहां वे चेन्नई सुपर किंग्स के उपविजेता रहे. दोनों सीजन में हार्दिक के नेतृत्व में टाइटंस लीग चरण में अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी.

गुजरात के लिए हार्दिक दो सीजन खेले. अपने दो सीजन के कार्यकाल में, हार्दिक ने 30 पारियों में 41.65 की औसत के साथ 833 रन बनाए. उन्होंने 8.1 की इकोनॉमी से गुजरात के लिए 11 विकेट झटके थे.

यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी पर भड़कीं पत्नी हसीन जहां, बोलीं- ईश्वर उसे सजा...
Last Updated :Nov 25, 2023, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.