ETV Bharat / sports

IPL 2023 : नई भूमिका में मैदान पर उतरे पोलार्ड, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को दे रहे बैटिंग टिप्स

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 2:43 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 10:09 AM IST

IPL 2023 Kieron Pollard : वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड इस बार आईपीएल नहीं खेलेंगे. मंगलवार 21 मार्च को पूर्व कप्तान पोलार्ड ने इंडियन लीग से संन्यास लेने का ऐलान किया है. अब पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को ट्रेनिंग देते हुए दिखाई देंगे.

IPL 2023 Kieron Pollard
कीरोन पोलार्ड

नई दिल्ली : आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए पोलार्ड हमेशा लीडर रहे हैं और खिलाड़ी हमेशा उनके पास सलाह लेने के लिए गए हैं. अब वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड मुंबई टीम के बल्लेबाजों को ट्रेनिंग देते हुए नजर आएंगे. पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने अपना कोच बनाया है. अब से पोलार्ड खिलाड़ियों को बल्लेबाजी के गुण सिखाएंगे.

कीरोन पोलार्ड अब पूर्ण बल्लेबाजी कोच की भूमिका में हैं तो युवा खिलाड़ी, जो पोलार्ड की सफलता को दोहराना चाहते हैं और उनके साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं यह उनके लिए अच्छा मौका है. पोलार्ड ने पहले सत्र की समाप्ति के बाद कहा कि 'मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलने और मुंबई के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की भावना को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और एक खिलाड़ी के रूप में मैंने भी उनके लिए काफी कुछ किया है. यह जुड़ाव क्रिकेट मैचों से ज्यादा कुछ है. मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है, मैं खिलाड़ियों के आसपास वही व्यक्ति रहूंगा'.

इस बीच मुम्बई इंडियंस के युवा खिलाड़ियों ने पोलार्ड की टीम के साथ मौजूदगी के प्रभाव को बताया है. तिलक वर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि 'पिछले साल मैंने उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था. अब वह हमारे बल्लेबाजी कोच हैं, जिससे मैं बहुत रोमांचित हूं.' पिछले सत्र में पोलार्ड के साथ कई मैच खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा कि 'मैं आज जब नेट के लिए उतरा तो पॉली मेरे पीछे खड़े थे. मेरे पहले साल में जब मैं नेट सत्र के लिए यहां आया था तो मैंने उनके साथ बल्लेबाजी की थी'.

(आईएएनएस)

पढ़ें- Miami Open 2023 : मैच के पहले राउंड में जिओर्गी ने कानेपी को हराया

Last Updated : Mar 23, 2023, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.