ETV Bharat / sports

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, चेन्नई टीम करेगी पहले बल्लेबाजी

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 7:04 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 7:10 PM IST

IPL 2022  CSK Vs KKR  खेल समाचार  आईपीएल 2022  Sports News  Cricket News  चेन्नई सुपर किंग्स  कोलकाता नाइट राइडर्स  बल्लेबाज श्रेयस अय्यर  ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा
IPL 2022 CSK Vs KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 15 के पहले मुकाबले में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नए कप्तान रविंद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.

कोलकाता भी नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इस मुकाबले में उतर रहा है. आईपीएल शुरू होने से दो दिन पहले यानी गुरुवार को धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और जडेजा को सीएसके का नया कप्तान बना दिया गया. धोनी हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखेंगे. इससे पहले आईपीएल 2021 के फाइनल में ये दोनों टीमें भिड़ी थी, जहां पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा किया था.

आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा कोलकाता पर भारी दिखता है. दोनों के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं. इसमें से सीएसके ने 17 और केकेआर ने आठ मैच जीते हैं. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों के बीच हुए पिछले 10 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सात मुकाबलो में जीत हासिल की है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली.

श्रेयस दिल्ली के बाद अब कोलकाता की कमान संभालेंगे

श्रेयस अय्यर को इस साल कोलकाता ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे थे. दिल्ली की टीम उनकी कप्तानी में एक फाइनल समेत दो बार प्लेऑफ में पहुंची थी. साल 2021 में चोट की वजह से वह लगभग आधे सीजन से बाहर रहे थे. इस वजह से दिल्ली ने ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी थी. श्रेयस की वापसी के बाद भी पंत ने ही कप्तानी की थी.

अब श्रेयस कोलकाता की बागडोर संभालेंगे. पिछले साल की रनर अप कोलकाता की टीम अपनी पिछली कामयाबी को दोहराना चाहेगी. कोलकाता की टीम साथ ही 2021 फाइनल में मिली हार का बदला भी लेना चाहेगी. चेन्नई ने 2021 आईपीएल के फाइनल में कोलकाता को हराया था. तब कोलकाता की कमान इयोन मॉर्गन के हाथों में थी.

जडेजा पहली बार किसी टीम की कप्तानी करेंगे

चेन्नई की टीम ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार अपना कप्तान बदला है। अब रवींद्र जडेजा के सामने धोनी की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती है। धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं। वहीं, जडेजा घरेलू क्रिकेट हो या लीग, वह पहली बार किसी भी टीम की कप्तानी करते दिखेंगे।

मैदान में दर्शकों की होगी वापसी

भारत में पिछली बार लीग के पूरे मैच 2019 में खेले गए थे. इसके बाद कोरोना के आने के बाद 2020 में आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला गया. 2021 में देश में आईपीएल की वापसी तो हुई, लेकिन दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं मिली.

आधे सीजन के बाद लीग में कोरोना विस्फोट होने की वजह से फाइनल समेत आईपीएल के बाकी बचे मैचों को यूएई में कराया गया था. अब फिर से लीग की भारत में वापसी हो रही है. इस बार स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक इसे स्टेडियम में जाकर देख पाएंगे. यानि 2019 के बाद अब भारत में आईपीएल में दर्शकों की वापसी हो रही है.

सीएसके प्लेइंग XI

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, राजवर्धन हैंगरगेकर, क्रिस जॉर्डन और एडम मिल्ने.

केकेआर प्लेइंग XI

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, चमिका करुणारत्ने, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और उमेश यादव.

Last Updated :Mar 26, 2022, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.