ETV Bharat / sports

इरफान पठान ने चुनी IPL-13 की बेस्ट इलेवन, रोहित को छोड़ इन्हें बनाया टीम का कप्तान

author img

By

Published : Nov 15, 2020, 12:10 PM IST

इरफान पठान ने किया आईपीएल-13 की सर्वश्रेष्ठ एकादश का एलान, कीरोन पोलार्ड को बनाया टीम का कप्तान.

Irfan Pathan
Irfan Pathan

हैदराबाद: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल-13 की अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन का चयन किया है. पठान ने अपनी टीम में डेविड वॉर्नर, राशिद खान और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों को कोई जगह नहीं दी. इतना ही नहीं उन्होंने टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के स्थान पर कीरोन पोलार्ड के नाम का चयन किया.

Rohit Sharma and Kieron Pollard
रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड

बताते चलें कि, रोहित की अगुवाई में ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-13 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रचा था.

अजित अगरकर ने चुनी IPL-13 की बेस्ट इलेवन, रोहित-कोहली को नहीं मिली जगह

सलामी बल्लेबाजों के रूप में इरफान ने केएल राहुल और शिखर धवन को चुना और वॉर्नर को टीम में जगह ना देने पर उन्होंने कहा कि टीम में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, इसलिए डेविड वॉर्नर को टीम में स्थान नहीं मिल सका.

नबंर 3 पर मुंबई के सूर्यकुमार यादव, नबंर 4 पर आरसीबी के एबी डिविलियर्स और पांच पर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को चुना. आईपीएल के बीच में जब रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, तब पोलार्ड को ही मुंबई की कप्तानी करते देखा गया था और टीम ने उनकी कप्तानी में चार में से तीन मैचों में जीत का स्वाद चखा था.

IPL 2020
आईपीएल 2020

पोलार्ड के साथ-साथ टीम में अन्य ऑलराउंडर खिलाड़ियों में दिल्ली के मार्कस स्टोयनिस और राजस्थान के राहुल तेवतिया के नाम का चयन किया गया. टीम में स्पिनर के रूप में पठान ने युजवेंद्र चहल को चुना.

इरफान पठान की टीम में तेज गेंदबाजों के तौर पर कगिसो रबाडा, जसप्रित बुमराह और मोहम्मद शमी को जगह मिली.

क्या फिर से स्टीव स्मिथ को बनाना चाहिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान? गिलेस्पी ने कहा...

इरफान पठान की आईपीएल 2020 टीम ऑफ द टूर्नामेंट-

केएल राहुल, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, किरोन पोलार्ड (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, राहुल तेवतिया, युजवेंद्र चहल, कगिसो रबाडा, जसमीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.