ETV Bharat / sports

रावलपिंडी टेस्ट: 201 रनों पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की पारी, हसन अली ने लिए पांच विकेट

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:50 PM IST

पहली पारी में 201 पर ढेर हुई दक्षिण अफ्रीका की टीम, तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 129 रन रहा.

Pakistan vs South Africa
Pakistan vs South Africa

रावलपिंडी: हसन अली के पांच विकेटों की मदद से पाकिस्तान ने यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 201 रनों पर समेट दिया. इसके जवाब में मेजबान पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 129 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 200 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 272 रनों का स्कोर बनाया था.

तीसरे दिन स्टंप्स के समय मोहम्मद रिजवान 56 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 और हसन अली पांच गेंदों का सामना कर चुके हैं, लेकिन अभी तक अपना खाता नहीं खोले हैं.

उनके अलावा इमरान बट खाता खोले बिना आउट हुए, जबकि आबिद अली ने 13, अजहर अली ने 33, कप्तान बाबर आजम ने आठ, फवाद आलम ने 12 और फहीम अशरफ ने 29 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से उसकी दूसरी पारी में जॉर्ज लिंडे ने तीन और केशव महाराज ने दो, जबकि कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया है.

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 106 रन से आगे खेलना शुरू किया. कप्तान क्विंटन डीकॉक ने 24 और टेम्बा बवुमा ने 15 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 201 रनों पर आलआउट हो गई.

चेन्नई टेस्ट के दौरान सिराज ने पकड़ी कुलदीप की गर्दन, Video हुआ वायरल

मेहमान टीम के लिए बवुमा ने सर्वाधिक नाबाद 44 रन बनाए. उनके अलावा डीन एल्गर ने 15, एडेन मारक्रम ने 32 और फाफ डु प्लेसिस ने 17 रन बनाए, जबकि रासी वान डेर डुसेन खाता खोले बिना आउट हुए. वहीं, मुल्डे ने 33 और जॉर्ज लिंडे ने 21 रन बनाए.

पाकिस्तान की ओर से हसन के पांच विकेटों के अलावा शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और नौमान अली ने एक-एक विकेट लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.