ETV Bharat / sports

NZvs PAK: न्यूजीलैंड के विशाल 362 रनों की बढ़त के सामने, पाकिस्तान की खराब शुरूआत

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 1:23 PM IST

मेजबान टीम की 362 रनों की बढ़त के सामने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर आठ रन रहा.

New Zealand vs Pakistan
New Zealand vs Pakistan

क्राइस्टचर्च: कप्तान केन विलियमसन के चौथे दोहरे शतक तथा हेनरी निकोल्स और डेरेल मिचेल की उम्दा पारियों से न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रन पर समाप्त घोषित करके पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 362 रन की मजबूत बढ़त हासिल की.

विलियमसन ने 238 रन बनाये जिसके लिये उन्होंने 364 गेंदें खेली तथा 28 चौके लगाये. उन्होंने हेनरी निकोल्स (157) के साथ चौथे विकेट के लिये 369 रन जोड़े जो न्यूजीलैंड की तरफ से नया रिकार्ड है. यह न्यूजीलैंड के लिये किसी भी विकेट के लिये तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.

मोहम्मद अब्बास ने निकोल्स को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जिसके बाद विलियमसन ने डेरेल मिचेल (नाबाद 102) के साथ छठे विकेट के लिये 133 रन जोड़े. विलियमसन की पारी का अंत चाय के विश्राम से ठीक पहले हुआ जब फहीम अशरफ पर लगाया गया उनका ढीला शॉट शान मसूद ने कैच में बदला. निकोल्स ने अपनी पारी में 291 गेंदें खेली तथा 18 चौके और एक छक्का लगाया.

मिचेल ने अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया जिसके बाद न्यूजीलैंड ने पारी समाप्त घोषित कर दी. मिचेल ने काइल जेमीसन (नाबाद 30) के साथ 74 रन की अटूट साझेदारी की. मिचेल की 112 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं.

न्यूजीलैंड ने सुबह तीन विकेट पर 286 रन से आगे खेलना शुरू किया. तब वह पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रन से केवल 11 रन दूर था. विलियमसन ने मंगलवार को ही अपना 24वां टेस्ट शतक पूरा कर दिया था. उन्होंने 112 रन और निकोल्स ने पिंडली की चोट के बावजूद 89 रन से पारी आगे बढ़ायी.

AUS vs IND : भारत को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हुए राहुल

निकोल्स ने 212 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. दूसरे दिन दो जीवनदान पाने वाले निकोल्स को तीसरे दिन भी पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षकों ने दो मौके दिये. अजहर अली और नसीम शाह ने उनके कैच छोड़े.

इसके बाद विलियमसन और निकोल्स ने न्यूजीलैंड की तरफ से चौथे विकेट की साझेदारी का नया रिकार्ड बनाया. इससे पहले का रिकार्ड टेलर और जेसी राइडर के नाम पर था जो उन्होंने 2009 में भारत के खिलाफ नेपियर में बनाया था.

मेजबान टीम की 362 रनों की बढ़त के सामने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर आठ रन रहा. टीम के सलामी बल्लेबाज शान मसूद 25 गेंदों में शून्य पर आउट हुए. उनको जेमीसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

न्यूजीलैंड दो मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है.

Last Updated : Jan 5, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.