ETV Bharat / sports

कभी नहीं सोचा दूसरे दर्जे की टीम का नेतृत्व कर रहा हूं: ब्रैथवेट

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:39 AM IST

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने कहा, "मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं दूसरे दर्जे की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. यह दिखाता है कि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं. अंडर-19 स्तर पर भी बेहतर खिलाड़ी हैं. कुछ साल पहले उन्होंने यहां विश्व कप जीता था."

Kraigg Brathwaite
Kraigg Brathwaite

ढाका: वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में हराने और 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा कि वह दूसरे दर्जे की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. विंडीज की टीम में स्वास्थ्य कारणों की वजह से कई बड़े टेस्ट खिलाड़ी मौजूद नहीं थे. इसके बावजूद टीम ने बांग्लादेश को उसकी जमीन पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया. कैरेबियाई टीम के कप्तान का कहना है कि बड़े खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने से उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा कि वह दूसरे दर्जे की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.

ब्रैथवेट ने रिपोटर्स से कहा, "बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज जीतना सुखद है. हमने कोरोना के कारण काफी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना किया. हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी की रणनीति में फंसे रहे. विंडीज के पास काफी टेलेंट है. मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं दूसरे दर्जे की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. यह दिखाता है कि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं. अंडर-19 स्तर पर भी बेहतर खिलाड़ी हैं. कुछ साल पहले उन्होंने यहां विश्व कप जीता था."

उन्होंने कहा, "बांग्लादेश ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कुछ स्तर पर हम उनसे ज्यादा बेहतर थे. हमारी टीम पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अनुशासित थी. बोनर और मेयर्स ने दो सत्रों तक बल्लेबाजी की जो हमारे लिए काफी महत्पवूर्ण साबित हुई."

ग्लेन मैक्सवेल ने जताई आरसीबी से खेलने की इच्छा, कोहली की कप्तानी को लेकर कहा...

ब्रैथवेट ने कहा, "टेस्ट सीरज से पहले मुझे विश्वास था कि हम यह सीरीज जीत लेंगे. अनुशासित रहना हमारे लिए जीत की चाभी रही. ढाका टेस्ट में हमने 17 कैच लपके जो बेहतरीन है. फील्डिंग भी अच्छी रही और बल्लेबाजी की बात करें तो हमने साझेदारी कर स्कोर बोर्ड पर रन खड़े किए. मुझे यकीन है कि हम आगे भी यह प्रदर्शन जारी रखेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.