ETV Bharat / sports

IND vs AUS : भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की, ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में हराया

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 4:41 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 6:23 PM IST

भारत ने आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 अपने नाम कर ली है. इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं..

team india
टीम इंडिया

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया चौथा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है. बता दें कि भारत ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में जीत हासिल की थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को हराया था. अहमदाबाद टेस्ट के ड्रॉ होते ही भारत ने 2-1 से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस शानदार जीत के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

घर में लगातार पांचवी बार जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
भारत ने इस सीरीज में जीत के साथ ही घर में खेलते हुए लगातार पांचवीं बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत में साल 2004 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 2-1 से हराया था. उसके बाद से भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए घर में खेली गई सभी 5 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. भारत ने साल 2008, 2010, 2013, 2017 और अब 2023 में भारत में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीती
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2023 अपने नाम कर टीम इंडिया ने एक ओर रिकॉर्ड बनाया है. ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में हराने वाली टीम इंडिया एशिया की पहली टीम बन गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को साल 2017 में भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. फिर साल 2018 और 2020-21 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज में हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. और अब 2023 में भारत में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर भारत ने लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी.

ये भी पढ़ें - WTC Final 2023 : लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की जीत से 'टिकट' पक्का

Last Updated : Mar 13, 2023, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.