ETV Bharat / sports

IND vs WI 3rd ODI : भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया, तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 10:15 AM IST

India vs West Indies 3rd ODI
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे

06:05 August 02

भारत ने ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा में अंतिम मैच में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के 2-1 जीत ली है.

22:52 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर (351/5)

  • India posted 351 for 5 from 50 overs in the series decider:

    Shubman Gill - 85(92)
    Ishan Kishan - 77(64)
    Hardik Pandya - 70*(52)
    Sanju Samson - 51(41)
    Suryakumar Yadav - 35(30)

    Incredible batting performance by India after losing the toss. pic.twitter.com/3vSIqYy0mh

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर रन का स्कोर बनाया है. भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए. ईशान किशन (77) और संजू सैमसन (51) में भी शानदार अर्धशतक जमाए. वहीं हार्दिक पांड्या भी 52 गेंद में ताबड़तोड़ 70 रन बनाकर नाबाद रहे. वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए. वेस्टइंडीज को मैच और सीरीज जीतने के लिए 352 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा.

22:50 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : हार्दिक पांड्या ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 45 गेंद में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से वनडे क्रिकेट का अपना 10वां अर्धशतक किया पूरा.

22:40 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : 47वें ओवर में भारत का पांचवा विकेट गिरा

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने 47वें ओवर की 5वीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव (35) को यानिक कारिया के हाथों कैच आउट कराया. 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर (310/5)

21:56 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : 39वें ओवर में भारत का चौथा विकेट गिरा

  • Well played, Shubman Gill.

    85 runs from 92 balls, great to see him back among runs with Asia Cup & World Cup on the way. pic.twitter.com/OUdsYi6T1M

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडाकेश मोती ने 39वे ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल को 85 रन के निजी स्कोर पर यानिक कारिया के हाथों कैच आउट कराया. 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर (245/4)

21:15 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर (208/2)

भारत की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. 30 ओवर की समाप्ति पर भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (76) और संजू सैमसम (36) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.

20:47 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : 23वें ओवर में भारत को लगा दूसरा झटका

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड (8) को स्लिप पर ब्रैंडन किंग के हाथों कैच आउट कराया. 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर (154/2)

20:29 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : 20वें ओवर में भारत को लगा पहला झटका

  • Ishan kishan in the last 4 innings in West Indies tour:

    - 52*(34) in 2nd Test.
    - 52(46) in 1st ODI.
    - 55(55) in 2nd ODI.
    - 77(64) in 3rd ODI.

    Incredible run for Ishan Kishan. pic.twitter.com/KJfKfjLldU

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज यानिक कारिया ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन को 77 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे शाई के हाथों स्टंप आउट कराया. 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (144/1)

20:19 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : शुभमन गिल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

शुभमन गिल ने 52 गेंद का सामना करते हुए वेस्टइंडीज दौरे पर अपना पहले अर्धशतक पूरा किया. अपनी इस पारी में गिल ने 8 चौके जमाए.

20:01 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : ईशान-शुभमन के बीच हुई शतकीय साझेदारी

ईशान-शुभमन के बीच 81 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. 14 ओवर की समाप्ति पर ईशान किशन (51) और शुभमन गिल (40) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:00 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : ईशान किशन ने जड़ा शानदार अर्धशतक

भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 43 गेंद का सामना करते हुए सीरीज में लगातार तीसरे मैच में शानदार अर्धशतक जमाया. अपनी इस पारी में ईशान ने 5 चौके और 2 छक्के जड़े.

19:46 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर (73/0)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की सलामी जोड़ी ने उसे शानदार शुरुआत दिलाई है. 10 ओवर की समाप्ति पर ईशान किशन (31) और शुभमन गिल (35) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:01 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : भारत की बल्लेबाजी हुई शुरू

भारत की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाज जेडेन सील्स ने पहला ओवर फेंका. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर (9/0)

18:34 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : भारत की प्लेइंग-11 में दो बदलाव

तीसरे वनडे के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए हैं. अक्षर पटेल और उमरान मलिक के स्थान पर ऋतुराज गायकवाड और जयदेव उनादकट को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को तीसरे वनडे में भी आराम दिया गया है.

18:33 August 01

IND vs WI 3rd ODI Live Updates : वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया निर्णय

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है. वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

18:23 August 01

India vs West Indies 3rd ODI

त्रिनिदाद : भारत और वेस्टइंडीज के बीच ब्रायन लारा स्टेडियम तरौबा में तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी. सीरीज अभी 1-1 के साथ बराबरी पर है. पहले मैच में भारत से हार मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरे मैच में भारत को 6 विकेट से मात दी. दूसरे वनडे में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरी टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 181 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. ऐसे में भारत के लिए आसानी से जीत हासिल करना मुश्किल है. आज के मैच में दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने के उम्मीद है.

भारत की प्लेइंग-11
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स

Last Updated :Aug 2, 2023, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.