ETV Bharat / sports

IND vs PAK Asia Cup Super 4 : रोहित-शुभमन ने जड़े शानदार अर्धशतक, पाकिस्तानी 'तिकड़ी' के छुड़ाए छक्के

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 6:37 PM IST

rohit sharma and shubman gill
रोहित शर्मा और शुभमन गिल

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी तिकड़ी की लाइन-लेंथ बिगाड़ कर रख दी. दोनों ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर पाकिस्तानी गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

कोलंबो : भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले से पहले कई क्रिकेट एक्सपर्ट मान रहे थे कि ग्रुप स्टेज मैच के जैसे भारतीय शीर्षक्रम को पाकिस्तान तिकड़ी ध्वस्त कर देगी. लेकिन हुआ इसके एकदम उलट. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए और पहले ओवर से ही तूफानी बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की लाइन लेंथ को बिगाड़कर रख दिया. दोनों ने शतकीय साझेदारी कर भारत को एक तेज शुरुआत दिलाई.

रोहित शर्मा ने जड़ा 50वां वनडे अर्धशतक
भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में एक अलग ही माइंड सेट से मैदान पर उतरे. रोहित ने शाहीन आफरीदी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर फ्लिक कर छक्का जड़कर अपना और टीम दोनों का खाता खेला. इस शॉट से उन्होंने यह जाहिर कर दिया कि आज वो नहीं रुकने वाले हैं.

इसके बाद रोहित ने छक्का जड़कर ही वनडे में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने 49 गेंद में 56 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. रोहित ने शादाब खान को एक ओवर में 2 छ्क्के और 1 चौका जड़ा.

गिल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. गिल ने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू कर दिया और शानदार अर्धशतक जड़कर रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी की. गिल ने 52 गेंद में 58 रन बनाए. अपनी इस पारी में गिल ने 10 शानदार चौके जड़े.

शुभमन गिल ने की शाहीन आफरीदी की कुटाई
भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी की जमकर कुटाई की. भारत की पारी का तीसरा ओवर डालने आए शाहीन को आड़े हाथों लेते हुए गिल ने 3 शानदार चौके जड़े फिर शाहीन के अगले ओवर में भी गिल ने 3 शानदार बाउंड्री लगाकर उनकी लाइन लेंथ को बिगाड़ दिया. फिर अगले ओवर में बाबर ने उन्हें गेंदबाजी करने को नहीं बुलाया और फहीम अशरफ ने शाहीन को रिप्लेस किया.

रोहित-गिल ने लिया ग्रुप स्टेज मैच का बदला
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार, 2 सितम्बर को खेले गए एशिया कप ग्रुप स्टेज मैच में शाहीन आफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की स्टार पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी तिकड़ी के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर बिखर गया था. भारत ने 66 रन के स्कोर पर अपने शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद भारतीय टॉप ऑर्डर पर काफी सवाल भी उठे थे. लेकिन आज सुपर 4 मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तानी तिकड़ी को तहस-नहस कर बता दिया कि क्यों टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को विश्व का सर्वश्रेष्ठ माना जाता है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.