ETV Bharat / sports

IND vs ENG 5th Test, Day 4: इंग्लैंड को जीत के लिए 271 रनों की जरूरत

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 8:25 PM IST

एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने चौथी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 271 रनों की जरूरत है. एलेक्स ली ने दूसरे सेशन में शानदार पचासा जड़ा. वहीं, टी ब्रेक से पहले जसप्रीत बुमराह ने जैक क्राउले को बोल्ड कर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई.

IND vs ENG Scorecard Updates  India vs England  India vs England 5th Test  IND vs ENG 5th Test Day 4  Sports News  Cricket News  भारत बनाम इंग्लैंड 5th टेस्ट मैच
IND vs ENG Scorecard Updates

बर्मिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट मैच जारी है. आज यानी 4 जुलाई 2022 को चौथे दिन का खेल हो रहा है. टीम इंडिया दूसरी पारी में 245 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के पास 377 रनों की बढ़त हासिल की.

चौथे दिन का टी ब्रेक...

भारत और इंग्लैंड के बीच पुनर्निर्धारित पांचवां टेस्ट मैच जारी है. आज यानी 4 जुलाई 2022 को चौथे दिन का खेल हो रहा है. टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 107 रन बना लिए. एलेक्स लीस 56 और ओल पॉप 46 रन बनाकर क्रीज पर. जीत के लिए 271 रनों की जरूरत. दूसरी पारी में मेजबानों ने अच्छी शुरुआत की. एलेक्स लीस और जैक क्रॉली के बीच 107 रनों की साझेदारी हुई. जसप्रीत बुमराह ने क्रॉली को आउट किया.

इससे पहले टीम इंडिया दूसरी पारी में 245 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के पास 377 रनों की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों की जरूरत है. दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा चेतेश्वर पुजारा ने 66 और ऋषभ पंत ने 57 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने चार विकेट लिए. इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स ने दो-दो विकेट लिए. जेम्स एंडरसन और जैक लीच को एक-एक विकेट मिला.

भारत की पारी...

इंग्लैंड को जीत के लिए 378 रनों की जरूरत है. दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा चेतेश्वर पुजारा ने 66 और ऋषभ पंत ने 57 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने चार विकेट लिए. इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड और मैथ्यू पॉट्स ने दो-दो विकेट लिए. जेम्स एंडरसन और जैक लीत को एक-एक विकेट मिला.

शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 168 गेंद की पारी में 8 चौके लगाए. उन्होंने पहले हनुमा विहारी (11) के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 और फिर विराट कोहली (20) के साथ तीसरे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की. कोहली फिर मैदान पर समय बिताने के बाद बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. वह चार चौके लगाने के बाद अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (22 रन पर एक विकेट) ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी.

तीसरे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा था. इसके बाद मोहम्मद सिराज की अगुआई में टीम इंडिया ने जॉनी बेयरस्टो (106 रन) के शतक के असर को कम किया और इंग्लैंड की पहली पारी 61.3 ओवर में 284 रन से आगे नहीं बढ़ने दी. सिराज ने 11.3 ओवर में 66 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं, जसप्रीत बुमराह 19 ओवर में 68 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे. उन्हें तीसरे दिन एक भी विकेट नहीं मिला. शमी ने 78 रन देकर 2 और शार्दुल ठाकुर ने 48 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.

लंच-ब्रेक रिपोर्ट...

एजबेस्टन में सोमवार को पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में भारत ने 73 ओवरों में सात खोकर 229 रन बनाए. अब इंग्लिश टीम पर भारत की बढ़त 361 रनों की हो गई. रवींद्र जडेजा (17) और मोहम्मद शमी (13) नाबाद पवेलियन लौटे हैं.

चौथे दिन शुरुआती सत्र में भारत 125/3 से आगे खेलना शुरू किया. चेतेश्वर पुजारा (50) ने ऋषभ पंत (नाबाद 30) ने शानदार बल्लेबाजी की. इंग्लैंड के तेज आक्रमण के खिलाफ दोनों ने कई अच्छे शॉट लगाए. लेकिन 52.3 ओवर में ब्रॉड की गेंद पर पुराजा (66) पॉइंट पर एलेक्स लीस को कैच थमा बैठे, जिससे उनके और पंत के बीच 137 गेंदों में 78 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

इसके बाद, पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस बीच, भारत को लगातार झटके लगे, जिसमें श्रेयस अय्यर (19), पंत (57) और शार्दुल ठाकुर (4) बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए, जिससे दूसरी पारी में भारत का स्कोर 7 विकेट खोकर 207 रन हो गया.

नौवें नंबर पर आए मोहम्मद शमी ने जडेजा के साथ मिलकर कुछ बाउंड्रियां बटोरी, जिससे भारत को महत्वपूर्ण रन मिले. दोनों ने बिना विकेट गंवाए लंच तक भारत का स्कोर 229 रनों तक पहुंचा दिया, जिससे टीम की बढ़त 361 रनों तक पहुंच गई. रवींद्र जडेजा (17) और मोहम्मद शमी (13) नाबाद लौटे हैं. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड और मैटी पॉट्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं, जेम्स एंडरसन, जैक लीच और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया.

Last Updated : Jul 4, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.