ETV Bharat / sports

India vs Australia : भारत के लिए 'करो या मरो' की स्थिति, हारे तो हाथ से जाएगी सीरीज

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 5:30 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच शाम सात बजे शुरू होगा.

4th T20 Match live update
India vs Australia

मुंबईः भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में शाम 7 बजे शुरू होगा. भारत को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. मेजबान भारत के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. भारतीय टीम अभी पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है.

भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं ऑस्ट्रलियाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और सभी खिलाड़ी दो मैच हारने के बाद जीत के लिए बेचैन हैं.

हेड टू हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पांच मैच में ऑस्ट्रलिया का पलड़ा भारी रह है. इन पांच मैच में भारत ने एक में ही जीत दर्ज की है, जबिक ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीते हैं.

भारत की संभावित टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, अंजलि सरवानी, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.

इसे भी पढ़ें- India vs Bangladesh : बांग्लादेश मुश्किल में, 272 पर 6 विकेट आउट

ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम

एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, निकोला केरी, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.