ETV Bharat / sports

IND vs AUS 1st ODI: मोहाली में गेंदबाज या बल्लेबाज किसको मदद करेगी पिच, जानिए कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 6:35 PM IST

IND vs AUS 1st ODI: मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 22 सिंतबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला जाना है. भारतीय टीम इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी में उतरने वाली है तो ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में होने वाली है. इस मैच में पिच कैसा रंग दिखाएगी और वेदर कैसा रहने वाला है. इस बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.

IND vs AUS
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 सिंतबर को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी तो वहीं, भारत की कप्तानी केएल राहुल करते हुए नजर आएंगे. मोहाली में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बिना एक नए रूप में नजर आएंगी. इस मैच से पहले हम आपको पिच और वेदर रिपोर्ट के बारे में बताते हैं..

पिच रिपोर्ट
मोहाली की पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में नई गेंद के साथ मदद मिलती है. तेज गेंदबाजों की गेंद शुरू के ओवर्स में अंदर-बाहर लहराती जिससे बल्लेबाजों को दिक्क्त होती है. इस पिच पर जब बल्लेबाज सेट हो जाता है और गेंद पुरानी हो जाती है तब बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाज भी पुरानी गेंद से असरदार साबित होते हैं.

इस मैदान पर अब तक 26 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 15 जबकि दूसरी इनिंग्स में बैटिंग करने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं. इस पिच पर वनडे में पहली इनिंग्स का एवरेज स्कोर 265 है तो वहीं, दूसरी इनिंग्स का एवरेज स्कोर 228 रन है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच में कितना स्कोर बनता है ये देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है.

वेदर रिपोर्ट
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच आपको पूरा देखने के लिए मिलेगा. इस मैच में बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट्स की मानें तो आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर हल्के बादल आपको देखने के लिए मिल सकते हैं लेकिन बारिश होनी की संभावना 0% हैं. इसके अलावा दोपहर में तापमान 32 डिग्री रहने की उम्मीद हैं तो वहीं शाम में तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मैच से पहले लगा तगड़ा झटका, घातक गेंदबाज हुआ टीम से बाहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.