ETV Bharat / sports

जस्टिन लैंगर की कोचिंग स्टाइल पर मंडराए खतरे के बादल, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 2:10 PM IST

टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक प्रदर्शन ने कई स्पॉट्स को सवालों के घेरे में ला दिया है और एक न्यूज पेपर की एक रिपोर्ट की माने तो टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी पूर्व ऑलराउंडर और सहायक कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड को लैंगर की तुलना में अधिक स्वीकार्य पाया जाता है.

Langer's training style under scanner, coach says 'leadership isn't a popularity contest'
Langer's training style under scanner, coach says 'leadership isn't a popularity contest'

सिडनी [ऑस्ट्रेलिया] : एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सीनियर क्रिकेटर जस्टिन लैंगर की कोचिंग शैली से निराश हैं, पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान मुख्य कोच पर इस तरह के आरोप लगाते हुए कहा कि ये नहीं हो सकता है.

टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक प्रदर्शन ने कई स्पॉट्स को सवालों के घेरे में ला दिया है और एक न्यूज पेपर की एक रिपोर्ट की माने तो टीम में वरिष्ठ खिलाड़ी पूर्व ऑलराउंडर और सहायक कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड को लैंगर की तुलना में अधिक स्वीकार्य पाया जाता है.

Langer's training style under scanner, coach says 'leadership isn't a popularity contest'
जस्टिन लैंगर

एक न्यूज पेपर की एक रिपोर्ट के अनुसार कहा गया कि कुछ वरिष्ठ क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई शिविर के भीतर लैंगर के सूक्ष्म प्रबंधन से नाराज हैं. गेंदबाजों के साथ उनकी बातचीत पर भी सवाल उठाए गए हैं.

लेकिन लैंगर ने माइक्रो - मैंनेजिंग को लेकर कहा कि वो ऐसा नहीं करते है. वह कभी भी गेंदबाजों की बैठक में शामिल नहीं होते हैं या उनके साथ आंकड़ों के बारे में बात नहीं करते हैं.

एक मीडिया हाउस ने लैंगर के हवाले से कहा, "नेतृत्व एक लोकप्रियता की प्रतियोगिता नहीं है. अगर खिलाड़ी चाहते हैं कि हर समय कोई उनको टोके तो मैं अपना काम नहीं कर सकता."

उन्होंने कहा, "ये वास्तव में जो हुआ है इसके विपरीत हुआ है. मैं कभी भी गेंदबाजों के आंकड़ों के बारे में बात नहीं करता. मैं किसी भी गेंदबाजों की बैठक में नहीं जाता. यही गेंदबाजों के कोच के काम करने का मतलब है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.