ETV Bharat / sports

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20, एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की

author img

By

Published : Jul 1, 2022, 1:06 PM IST

cricket  India vs England  T20I  ODI series  भारत  टी20 अंतरराष्ट्रीय  एकदिवसीय सीरीज  अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति  रोहित शर्मा  एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की
India vs England

कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो गए थे. वह इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से साउथेम्प्टन में शुरू होने वाली टी-20 आई और एकदिवसीय सीरीज दोनों में टीमों का नेतृत्व करने के लिए वापसी करेंगे.

मुंबई: भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की. पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन और टी-20 सीरीज की शुरूआत के बीच कम समय को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने 20 ओवर के तीन मैचों के लिए दो अलग-अलग टीमों का चयन किया है.

रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एजबेस्टन टेस्ट से बाहर हो गए थे. वह इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से साउथेम्प्टन में शुरू होने वाली टी-20 आई और एकदिवसीय सीरीज दोनों में टीमों का नेतृत्व करने के लिए वापसी करेंगे.

पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.

यह भी पढ़ें: बुमराह की कप्तानी में इंग्लैंड का सामना करने को तैयार टीम इंडिया

3 एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.