ETV Bharat / sports

IND vs SL, दूसरा दिन: चायकाल तक भारत ने बनाए 61 रन, ली 204 रनों की लीड

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 4:41 PM IST

IND vs SL: Day 2, TEA
IND vs SL: Day 2, TEA

दिन के पहले सेशन का अंत हो चुका है और क्रीज पर रोहित शर्मा (30) और हनुमा विहारी (8) रन बनाकर मौजूद हैं.

हैमिल्टन: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक भारत ने 204 रनों की लीड ले ली है. भारत ने इसके अलावा दूसरी इनिंग में एक विकेट के नुकसान पर 61 रनों बनाए.

भारतीय ओपनिंग जोड़ी को श्रीलंका तोड़मे में कामयाब रही. मयंक अग्रवाल (22) को भारत ने खोया.

फिलहाल दिन के पहले सेशन का अंत हो चुका है और क्रीज पर रोहित शर्मा (30) और हनुमा विहारी (8) रन बनाकर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- Women World Cup: झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

इससे पहले पहली पारी में भारत के 252 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम 109 रनों पर ढेर हो गई, जिसके बाद भारतीय टीम को 143 रनों की बढ़त मिल गई थी. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए, मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने दो-दो विकेट झटके. श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज 43 और निरोशन डिकवेला 21 रन बनाए. दूसरे दिन पहले सत्र में 86/6 से आगे खेलते हुए श्रीलंका महज 23 रनों के अंदर चार विकेट खो दिए.

इस दौरान, डिकवेला (21) और लसिथ एम्बुलडेनिया (1) को बुमराह ने पंत के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद, अश्विन ने भी सुरंगा लकमल (5) को बोल्ड कर दिया. इस समय तक श्रीलंका का स्कोर नौ विकेट पर 100 रन हो चुके थे.

इस बीच, विश्व फर्नांडो (8) को अश्विन ने पवेलियन भेजकर श्रीलंका की पहली पारी को 109 रनों समाप्त कर दिया, जिससे भारत को 143 रनों की बढ़त मिल गई.

Last Updated :Mar 13, 2022, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.