ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों कहा मोहम्मद शमी की कमी खलेगी ? जानें वजह

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 10:46 PM IST

मंगलवार को होने वाले भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने मोहम्मद शमी को लेकर टिप्पणी की पढ़ें पूरी खबर.....

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

नई दिल्ली : भारत और अफ्रीका के बीच मंगलवार को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है उससे पहले सभी खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास करते हुए नजर आए. लेकिन भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इस अभ्यास में शामिल नहीं हुए. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी के न खेलने पर भी टिप्पणी की है.

विश्व कप में अपने कमाल के प्रदर्शन से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. अफ्रीका दौरे के लिए टीम की घोषणा के समय उनका भी नाम था लेकिन वह इससे पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें मोहम्मद शमी की कमी खलेगी. उनके अनुभव और उन्होंने वर्षों से हमारी टीम के लिए क्या किया है यह हर कोई जानता है. जो कोई उनकी जगह लेने आएगा यह आसान नहीं होने वाला है.

रोहित शर्मा ने यह बात शमी के हालिया प्रदर्शन को लेकर कही है. शमी के अगर टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में गेंदबाजी की है. जिसमें उनके नाम 229 विकेट हैं. एक पारी में 56 रन देकर 6 विकेट और एक मैच में 118 रन देकर 9 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अफ्रीका के खिलाफ उनके रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 22 पारियों में 48 विकेट हासिल की हैं. किसी भी टीम के लिए यह उनकी सबसे ज्यादा विकेट हैं. 28 रन देकर 5 विकेट अफ्रीका के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

यह भी पढ़ें : भारत vs अफ्रीका के पहले टेस्ट मुकाबले में क्या होगी बारिश ? जानिए मौसम का हाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.