ETV Bharat / sports

अफ्रीका ने भारत के 155 रन के जवाब में दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर बनाए 63 रन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:50 PM IST

Virat Kohli
विराट कोहली

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में भारत अपनी पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गई है. भारत ने अफ्रीका के 55 रनों पर 98 रन की बढ़त बनाई है. जवाब में अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं पढ़ें पूरी खबर....

नई दिल्ली : भारतीय टीम को 153 रन पर आउट करने के बाद अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं. डीन एल्गर 28 गेंदों में 12 रन, टोनी डी जॉर्जी 1 त्रिस्टान स्टब्स 1 रन बनाकर आउट हुए हैं. स्टंप्स तक मुकेश कुमार ने 2 विकेट जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल की है. मोहम्मद सिराज दूसरी पारी में 5 ओवर तक कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. चायकाल तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 114 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम 153 रन पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज अपने 0 के स्कोर पर आउट हुए. चायकाल के बाद भारतीय टीम 39 रन ही बना सकी. इस अंतराल के भीतर भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 46, केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हुए.

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए सभी रविंद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह 0-0 पर आउट होकर वापस पवेलिय लौट गए. भारतीय टीम 98 रन की लीड ही ले सकी. भारत ने अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट करके शानदार कमबैक किया था. पहली पारी में सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका के एक के बाद एक 6 विकेट लिए. सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था. उसके बाद बाकी कसर जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लेकर कर दी.

अफ्रीका के बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने अपना विकेट बहुत जल्दी गंवा दिया. भारत के बाए हाथ के सलामी बल्लेबाज 7 गेंदों में 0 रन पर कगिसो रबाडा का शिकार हो गए. उसके बाद भारतीय करप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 39 कन की पारी खेलकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वह 39 रन के निजी स्कोर पर नांद्रे बर्गर की गेंद पर मार्को जानसेन को कैच दे बैठे. उसके बाद शुभमन गिल भी 55 गेंदों में 36 के स्कोर पर नांद्रे बर्गर के शिकार हो गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर को नांद्रे बर्गर ने ही 0 रन पर पवेलियन भेजा.

गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने एडम मार्करम (2), कप्तान डीन एल्गर ( 4), टोनी डे जोर्जी (2), बेडिंघम (12), विकेटकीपर काइल वेरीन (15), मार्को जानसेन (0) को आउट किया. वहीं जसप्रीत बुमराह ने त्रिस्टान स्टब्स (3) और नांद्र बर्गर (4) का विकेट हासिल किया. मुकेश कुमार ने केशव महाराज और केशव रबाड़ा का विकेट हासिल किया.

इससे पहले अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय गेंदबाजों के साथ बल्लेबाज भी कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे. के एल राहुल ने पहली पारी में शतक और विराट कोहली ने दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल के नाम हुई टेस्ट में बड़ी उपलब्धि, बीसीसीआई ने दी बधाई
Last Updated :Jan 3, 2024, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.