ETV Bharat / sports

IND VS NZ, 2nd Test Day 3: न्यूजीलैंड ने चायकाल तक 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 13 रन

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 2:43 PM IST

न्यूजीलैंड चायकाल तक 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए. हालांकि अभी भारत 527 रन से लीड कर रहा है.

IND VS NZ, 2nd Test Day 3: Tea break
IND VS NZ, 2nd Test Day 3: Tea break

मुंबई: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को चायकाल तक 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए. हालांकि अभी तक भारत 527 रन से लीड पर है.

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में 276 रन बनाकर 539 रन की लीड लेकर पारी घोषित की थी. वहीं भारत ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 142 रन बनाये थे.

इस तरह से भारत की कुल बढ़त अब 405 रन की हो गयी थी जो अब 539 पहुंच गई है. न्यूजीलैंड की टीम भारत के पहली पारी के 325 रन के जवाब में 62 रन पर आउट हो गयी थी.भारत ने सुबह के सत्र में मयंक अग्रवाल (62) और चेतेश्वर पुजारा (47) के विकेट गंवाये.

उसके बाद गिल (46), कोहली (36), अय्यर (14), साहा (13), अक्षर (41), जयंत (6) भी पवेलियन पहुंचे.न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 4 और रचिन रविंद्र ने 3 विकेट लिए. इस तरह से बायें हाथ का यह स्पिनर मैच में अब तक 14 विकेट ले चुका है. उन्होंने पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल किये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.