ETV Bharat / sports

IND vs AUS World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने ध्वस्त हुआ भारतीय टॉप ऑर्डर, मौके का फायदा नहीं उठा पाए ईशान किशन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 8:03 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 200 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 2 रन के स्कोर पर उसने अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. ईशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर शून्य रन बनाकर पवैलियन लौट गए.

ishan kishan
ईशान किशन

चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेपॉक स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 5वां मैच खेला रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में मात्र 199 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. भारत की पारी के शुरू होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया 200 रन के लक्ष्य को आसानी से पार कर लेगी. लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ ये सभी अनुमान धरे के धरे रह गए. ऑस्ट्रेलिया के मजबूत पेस अटैक ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को शुरुआती 2 ओवरों में ही ध्वस्त कर दिया और मैच को दिलचस्प बना दिया.

ईशान-रोहित-अय्यर शून्य पर हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. मैच की चौथी गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने ईशान किशन को गोल्डन डक पर आउट कर भारत का स्कोर (2/1) कर दिया. इसके बाद दूसरा ओवर फेंकने आए तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने तीसरी गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. फिर छठी गेंद पर हेजलवुड ने श्रेयस अय्यर को शून्य के निजी स्कोर पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराकर भारत का स्कोर (2/3) कर दिया.

सुनहरे मौके का फायदा नहीं उठा सके ईशान किशन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महामुकाबले के लिए ईशान किशन को डेंगू से पीड़ित भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे ईशान के पास अच्छा प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत दिखाने का आज अच्छा मौका था, लेकिन वो कुछ कमाल नहीं कर सके और गोल्डन डक पर आउट हो गए. गिल के ठीक होने के बाद शायद ही उन्हें दोबारा वर्ल्ड कप में भारत के लिए ओपनिंग करने का मौका मिलेगा. वहीं कप्तान रोहित पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि विकेटकीपर की पहली पसंद केएल राहुल हैं.

ये भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.