ETV Bharat / sports

IND vs AUS : भारत की जीत से गदगद हुए कोच द्रविड़, खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:55 PM IST

टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की 2-1 की जीत से भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बेहद खुश हैं. द्रविड़ ने अहमदाबाद टेस्ट के बाद अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है.

rahul dravid
राहुल द्रविड़

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की. भारत की इस जीत से सभी भारतीय क्रिकेट फैंन्स खुश हैं और टीम इंडिया को जीत की बधाई दे रहे हैं. अहमदाबाद टेस्ट के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है. भारत की इस जीत से कोच बेहद खुश हैं. इस शानदार जीत के बाद द्रविड़ ने महसूस किया कि टीम को ऐसे खिलाड़ी मिले जो जरूरत पड़ने पर विशेष प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए नागपुर और दिल्ली में पहले दो टेस्ट जीतने के बाद, भारत नौ विकेट से इंदौर में तीसरा टेस्ट हार गया लेकिन अहमदाबाद में खेले गए अंतिम टेस्ट में दबाव के बावजूद भारत ने अच्छा खेल दिखाया और चौथा टेल्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

अहमदाबाद टेस्ट था कठिन
राहुल द्रविड ने अहमदाबाद टेस्ट को लेकर कहा है कि, 'यह वास्तव में एक कठिन मुकाबला था. ऐसे क्षण थे, जहां हम वास्तव में एक अच्छी क्रिकेट टीम द्वारा अत्यधिक दबाव में थे और हमने जवाब दिया. जब भी हमें किसी को कदम बढ़ाने और विशेष प्रदर्शन करने की आवश्यकता हुई, तो हमने इसे किया'. द्रविड़ ने कहा, 'रोहित ने पहले टेस्ट में शानदार शतक के साथ नेतृत्व किया और इसे विराट कोहली के शानदार 186 रन से अंत किया गया. बीच में, अश्विन, जडेजा, अक्षर और शुभमन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया'.

सीरीज में टीम के असाधारण पहलू के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारा मुकाबला अलग रहा. खिलाड़ी खड़े होकर जिम्मेदारी लेना चाहते हैं. 5वें दिन, भारत लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा, जहां वे फिर से ओवल में 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया का सामना करेंगे. द्रविड़ ने खुलासा किया कि टीम क्राइस्टचर्च मैच पर कड़ी नजर रख रही थी, जहां न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया. द्रविड़ ने अनुभवी नाथन लियोन की ऑस्ट्रेलिया की स्पिन तिकड़ी के साथ-साथ युवाओं, ऑफी टॉड मर्फी और बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहरनमैन की प्रशंसा की, जो भारत के अपने पहले टेस्ट दौरे पर आए थे.

(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - Rahul Dravid On WTC Final: आईपीएल के 1 हफ्ते बाद WTC फाइनल खेलना चुनौतीपूर्ण होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.