ETV Bharat / sports

मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से रच दिए कईं कीर्तिमान, जानिए उनके सभी रिकॉर्डस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2023, 1:08 PM IST

विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में शमी के प्रदर्शन ने हर भारतीय का गर्व से सीना चौड़ा कर दिया. मोहम्मद शमी शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहने के बाद जब वापस आए तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Mohanned shami
मोहमम्द शमी

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी का ऐसा जादू चला कि न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल से बाहर होना पडा. मोहम्मद शमी ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए इस मैच में 7 विकेट हासिल किए. और एक समय थोडी देर के लिए दर्शकों की सांसे रुकने लगी थी, क्योंकी विलियम्सन और डेरिल मिशेल ने अर्धशतक बनाकर अच्छी लय पकड ली थी. उसी मोमेंट पर शमी ने भारत के लिए विकेट झटके. सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद दर्शक इस मैच को सेमीफाइनल के बजाय शामीफाइनल कहने लगे. शमी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 70 रन से अपने नाम किया.

  • Milestones for Shami today:

    - Best bowling figure in ODIs for India.
    - Fastest 50 wickets in WCs.
    - Most 5-fers in WCs.
    - Most 4-fers in WCs.
    - Most wickets in a WC for India.
    - Best bowling figure in WC for India.
    - Most wickets in this WC.
    - 3 5-fers in this WC.

    - THE LEGEND. pic.twitter.com/uV1cnts8Uj

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस विश्व कप में मोहम्मद शमी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कईं बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

वनडे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी फिगर
मोहम्मद शमी ने बुधवार को विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट लेकर स्टुअर्ट बिन्नी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. यह किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ वनडे गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. बिन्नी ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 6/4 का स्कोर बनाया था. अनिल कुंबले का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6/12 का स्कोर था. शमी ने इन दोनों रिकॉर्ड को तोडते हुए भारत के लिए वनडे का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. उन्होंने डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन, टॉम लैथम, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउदी के विकेट लिए, जिससे भारत ने 70 रनों से सेमीफाइनल में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई.

  • Milestones for Shami today:

    - Best bowling figure in ODIs for India.
    - Fastest 50 wickets in WCs.
    - Most 5-fers in WCs.
    - Most 4-fers in WCs.
    - Most wickets in a WC for India.
    - Best bowling figure in WC for India.
    - Most wickets in this WC.
    - 3 5-fers in this WC.

    - THE LEGEND. pic.twitter.com/uV1cnts8Uj

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट
2015 से अब तक मोहम्मद शमी ने सभी 3 एकदिवसीय विश्व कप में भाग लिया है. शमी अब विश्व कप में केवल 17 मैचों में 50 विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं, उन्होंने मिचेल स्टार्क को पीछे छोड दिया है जिन्होंने 50 बल्लेबाजों को आउट करने के 19 मैच खेले थे. मिचेल स्टार्क वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं.

विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल
मोहम्मद शमी विश्व कप में बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने की तरह साबित हो रहे हैं. केवल 17 पारियों में, शमी ने 54 विकेट लिए और विश्व कप में 4 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. विश्व कप में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क शीर्ष पर थे. बाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने तीन विश्व कप में तीन बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं, मोहम्मद शमी ने यह कारनामा 4 बार कर दिखाया है.

किसी विश्व कप सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय
मोहम्मद शमी ने एकदिवसीय विश्व कप संस्करण में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने के जहीर खान के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. शमी ने कुल मिलाकर 7 विकेट लिए और आईसीसी विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. शमी ने इस विश्व कप में 23 विकेट लिए हैं और जहीर खान के 2011 में 21 विकेट लेने के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.

विश्व कर के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी फिगर की टॉप 5 में शामिल
मोहम्मद शमी 7 विकेट लेकर विश्व कप के इतिहास में सात विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. इससे पहले विश्व कप में चार गेंदबाज ऐसा कर चुके हैं. सात विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें गेदबाज के रुप में मोहम्मद शमी भी शामिल हो गए हैं.

2023 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट
बुधवार को मुंबई में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट लेने के बाद मोहम्मद शमी 2023 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेदंबाज दिलशान मधुशंका को पीछे छोडा है. जिनके नाम इस विश्व कप में 22 विकेट हैं. वहीं मोहम्मद शमी ने अपने नाम 23 विकेट कर लिए हैं.

एक ही विश्व कप में तीन बार 5 विकेट हॉल
मोहम्मद शमी ने विश्व कप में 4 बार पांच विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड तो अपने नाम किया ही है. बल्कि उन्होंने एक ही विश्व कप में तीन बार 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है विश्व कप में अब तक कोई गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया.

यह भी पढ़ें : भारत ने 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में किया प्रवेश, शमी रहे सेमीफाइनल के हीरो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.