ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 के शेड्यूल में एक बार फिर हो सकता है बदलाव, ये है सबसे बड़ी वजह

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 6:13 PM IST

ICC World Cup 2023 schedule may change : भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के शुरू होने में अब मात्र सिर्फ 46 दिन शेष हैं. इस बीच खबर है कि विश्व कप का शेड्यूल एक बार फिर से बदल सकता है. इस खबर में जानिए क्या है इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह.

icc world cup 2023 schedule
आईसीसी विश्व कप 2023 शेड्यूल

ICC World Cup 2023 के शेड्यूल में एक बार फिर हो सकता है बदलाव, ये है सबसे बड़ी वजह

नई दिल्ली : हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे एकदिवसीय विश्व कप के दौरान दो दिनों में इतने ही मैचों की मेजबानी को मुश्किल करार देते हुए कहा कि संगठनात्मक और सुरक्षा कारणों से यह आदर्श स्थिति नहीं है. एचसीएक के एक अधिकारी ने उम्मीद जतायी कि उन्हें दो मैचों के बीच में एक दिन का समय मिलेगा, जिससे विश्व कप के कार्यक्रम में एक और बदलाव की अटकलें शुरू हो गयी है.

  • Hyderabad Cricket Association has confirmed that they have requested BCCI to re-consider the dates as they will be hosting games in back to back days. [Cricbuzz]

    NZ vs NED on Oct 9th.
    PAK vs SL on Oct 10th. pic.twitter.com/8povPMCtZT

    — Johns. (@CricCrazyJohns) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

काफी विलंब के बाद इस साल जून में विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की गयी थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने इस महीने की शुरुआत में नौ मैचों के कार्यक्रम में बदलाव किया, जिसमें जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बड़ा मुकाबला भी शामिल था.

भारत और पाकिस्तान के मैच के आयोजन को एक दिन पहले 14 अक्टूबर को कर दिया गया. इसके अलावा हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मैच 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर कर दिया गया. एचसीए इससे पहले 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड मैच की भी मेजबानी कर रहा है.

  • The Hyderabad Cricket Association has requested the BCCI to change the 2023 World Cup schedule as they can't host back to back matches on 9th (NZ Vs Ned) and 10th October (Pakistan Vs SL) due to security arrangements. (Indian Express). pic.twitter.com/DsMGps66IY

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हैदराबाद पुलिस ने लगातार दो मैचों के लिए सुरक्षा प्रदान करने पर आपत्ति व्यक्त की है. एचसीए के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि इसे निश्चित रूप से बदला जाएगा, लेकिन दो दिनों में दो मैचों की मेजबानी आदर्श स्थिति नहीं हैं. मेरा मतलब है कि अगर वे (बीसीसीआई) पुनर्विचार करेंगे तो यह अच्छा होगा. हमें सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम करना होगा'.

उन्होंने कहा, 'कोई भी विश्व कप के दो मैचों के बीच एक दिन का समय चाहेगा. हम अब भी सुरक्षा एजेंसियों के साथ बातचीत कर रहे हैं कि यह संभव है या नहीं. इसके साथ ही हम बीसीसीआई को भी इसकी जानकारी दे रहे हैं. बीसीसीआई को पूरी तरह से पता है कि हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं'.

  • 27 Jun - World Cup schedule announced.

    26 Jul - GCA requested change in schedule due to Navratri.

    5 August - CAB requested change in schedule due to Kali Puja.

    9 Aug - updated schedule announced.

    20 Aug - Hyderabad requested change in schedule due to security reasons. pic.twitter.com/7XRvVLZGaS

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हैदराबाद पुलिस किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए दो से ढाई हजार पुलिस कर्मियों को नियुक्त करती है. इस अधिकारी ने कहा, 'पुलिस की तैनाती मैच को लेकर जोखिम का आकलन और दर्शकों की संख्या पर भी निर्भर करती है. पुलिस आकलन करती है और उसी के अनुसार तैनाती करती है'.

इन मैचों में एक में पाकिस्तान की भागीदारी को देखते हुए, सुरक्षा बढ़ाए जाने की उम्मीद है. पाकिस्तान की टीम 2016 टी20 विश्व कप के बाद पहली बार भारत में खेलेगी. टीम का हैदराबाद में लंबा प्रवास होगा क्योंकि उसे इसी स्थल पर विश्व कप के दो मैचों के अलावा दो अभ्यास मैचों में भी भाग लेना है.

  • If BCCI unable to make any changes in World Cup 2023 schedule, the Hyderabad Cricket Association will try their best to ensure the matches go smoothly. (To ESPNcricinfo) pic.twitter.com/U2eYX9Krqn

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीम विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 6 अक्टूबर को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ करेगी. विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू हो रही है, जिससे ज्यादातर क्रिकेट प्रशंसक को अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

Last Updated : Aug 20, 2023, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.