ETV Bharat / sports

Womens T20 WC 2023 Record : इस महिला खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जानें विकेट झटकने में किसने मारी बाजी

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 2:17 PM IST

England batsman Nat Sciver
England batsman Nat Sciver

Womens T20 WC 2023 Stats : महिला टी20 विश्वकप में अब तीन मुकाबले और खेले जाने हैं, जिनमें पहला और दूसरा सेमीफाइनल उसके बाद फाइनल होगा. अब तक के इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की बल्लेबाज नेट सिवर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

नई दिल्ली : आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के सभी मैच खेले जा चुके हैं. अब सेमीफाइनल और फाइनल की टक्कर होगी. केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम गुरुवार 23 फरवरी को पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. सेमीफाइनल का दूसरा मैच शुक्रवार 24 फरवरी को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच होगा. इसके बाद देखना होगा कि कौनसी टीम फाइनल तक अपने सफर को बरकरार रखने में कामयाब रहेगी. टीम इंडिया पहली बार महिला टी20 के खिताब को हासिल करने की जंग लड़ रही है. आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट में खेले जा चुके ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में किसने सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही क्या है अब तक का सर्वोच्च स्कोर.

महिला टी20 वर्ल्डकप टूर्नामेंट में दो ग्रुपों में बांटी गई 10 टीमों के बीच कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं. इन दस टीमों में से हरेक के हिस्से में 4-4 मैच पड़े थे. ग्रुप स्टेज के मैच खेले जा चुके हैं. इन मुकबालों में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने से लेकर जानें कौनसे खिलाड़ी टॉप पर चल रहे हैं.

1. इंग्लैंड महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 वकेट गवाकर 213 रनों का बड़ा स्कोर बनाया है.
2. रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने 114 रनों के बड़े अंतर हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया ने विकेट के लिहाज सबसे बड़ी जीत श्रीलंका पर 25 गेंद बाकी रहते हुए 10 विकेट से मात दी है.
3. इंग्लैंड की ऑलराउंडर नेट सिवर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर चल रही हैं. उन्होंने 4 मुकाबलों में 88 के एवरेज से 176 रन बनाए हैं.
4. पाकिस्तान की मुनीबा अली ने सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 68 गेंद पर 102 रन बनाए हैं. इसके साथ इस टूर्नामेंट में मुनीबा शतक जड़ने वाली एकमात्र खिलाड़ी बन गई हैं.
5. भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चार छक्के लगाए हैं.
6. सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत में इंडिया की ऋचा घोष का आगे है. ऋचा 122 के एवरेज से रन बना रही हैं. 4 पारियों में ऋचा तीन बार नाबाद पारी खेलते हुए कुल 122 रन बना चुकी हैं.
7. इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एकलस्टोर सबसे ज्यादा विकेट लेने में आगे रही हैं. उन्होंने 4 मैचों में 61 रन देकर 8 विकेट हैं. 8. ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी में टॉप पर चल रही हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं.
9. बेस्ट विकेटकीपर भारत की ऋचा घोष ने अबतक 6 लोगों को आउट किया है, जिसमें एक स्टंपिंग भी है.
10. दक्षिण अफ्रीका की वोलवार्ड्ट और ब्रिट्स ने पारी में सबसे बड़ी साझेदारी की है. दोनों खिलाड़ियों बांग्लादेश के खिलाफ 117 रनों की साझेदारी पारी खेली है.

पढ़ें- Womens T20 WC Winners Team : 5 बार की चैंपियन टीम से होगा भारत का मुकाबला, जानें 2009 से 2020 तक के आंकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.