ETV Bharat / sports

बुमराह को आईसीसी ने भेजा खास तोहफा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 7:58 PM IST

Jasprit Bumrah  ICC T20 International Team of the Decade  ICC Cap  cricket news  sports news in hindi  indian pace bowler  आईसीसी टी20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द डिकेड  जसप्रीत बुमराह  भारतीय टीम के तेज गेंदबाज
jasprit

आईसीसी ने साल 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों के टीम आफ द डिकेड की घोषणा की थी. टी-20 में भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों को जगह मिली थी, जिसमें जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी शामिल थे.

नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ब्रेक ले रखा है. वो इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाएंगे और वहां होने वाली क्रिकेट सीरीज में हिस्सा लेंगे.

आईपीएल के बाद भारतीय टीम दक्षिण से टी-20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं हैं. ब्रेक के बीच बुमराह ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें बुमराह ने अपने हाथ में लाल कैप ले रखी है. यह कैप 'आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल टीम ऑफ द डिकेड' की है.

आइसीसी ने साल 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों के टीम आफ द डिकेड की घोषणा की थी. टी-20 में भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों को जगह मिली थी. जिसमें जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी शामिल थे. धोनी को आईसीसी ने इस टीम का कप्तान भी बनाया था.

यह भी पढ़ें: Cuttack T-20I: बाराबती स्टेडियम में दूसरे मैच के लिए कटक पहुंचीं दोनों टीमें, जानें यहां का इतिहास

अब घोषणा के करीब 18 महीने बाद आईसीसी ने बुमराह को कैप भेजी. टीम ऑफ द डिकेड की कैप मिलने के बाद बुमराह ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस सम्मान के लिए धन्यवाद आईसीसी.'

जसप्रीत बुमराह के टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए 57 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6.51 की इकानामी रेट के साथ 67 विकेट हासिल किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.