ETV Bharat / sports

ICC apologizes: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 7:19 PM IST

आईसीसी ने मेंस की टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत को नंबर 1 बनाने की तकनीकी गड़बड़ी के लिए माफी मांगी है. बुधवार को कुछ समय के लिए रैंकिंग में भारत को नंबर का खिताब दे दिया गया था. जबकि नंबर 1 वाली ऑस्ट्रेलिया को नंबर दो पर दिखाया गया था.

ICC apologizes
आईसीसी ने मांगी माफी

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने उस तकनीकी गड़बड़ी के लिए माफी मांगी है जिसमें बुधवार को पुरूष टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हटाकर नंबर एक स्थान हासिल कर लिया था. हालांकि कुछ घंटों के बाद आईसीसी ने एक और अपडेट की हुई सूची जारी की जिसमें रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम फिर से दूसरे नंबर पर खिसक गई. इससे यह प्रतीत हुआ कि रोहित की टीम ने नागपुर में पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया पर पारी और 132 रन की जीत कुछ समय के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया था.

गुरूवार को हालांकि खेल की वैश्विक संचालन संस्था ने अपनी गलती स्वीकार की और एक बयान में कहा कि आईसीसी स्वीकार करता है कि 15 फरवरी 2023 को कुछ समय के लिए भारत को तकनीकी गलती के कारण आईसीसी की वेबसाइट पर नंबर एक टेस्ट टीम दिखा दिया गया था. किसी भी तरह की असुविधा के लिए हमें खेद है. इसके अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम जिम्बाब्वे की वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के बाद के ताजा अपडेट के बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष पर कायम है.

बयान के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया 17 जनवरी को शुक्रवार से दिल्ली में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नंबर एक टीम के तौर पर उतरेगा जिसमें उसमें 126 रेटिंग अंक हैं जिससे वह भारत के 115 अंक से 11 अंक ऊपर है. इसके अनुसार, भारत आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में जगह बनाने की कोशिश में जुटा है. ऑस्ट्रेलिया भी इसके फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में है जो सात से 11 जून तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा. वहीं, पिछले महीने भी ऐसा ही हुआ था जब तकनीकी खामी के कारण भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का ताज पहना दिया गया था. लेकिन कुछ समय बाद खामी दूर होने पर भारत दूसरे नंबर पर था.

(इनपुटः PTI WITH ETV BHARAT)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.