ETV Bharat / sports

सीए का जस्टिन लैंगर को बर्खास्त करना गलत होगा : इयान हेली

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 3:48 PM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को बर्खास्त करने की बात को पूर्व विकेटकीपर इयान हेली ने गलत ठहराया है.

Ian Haley  इयान हेली  क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  लैंगर अनुबंध  जस्टिन लैंगर  खेल समाचार  cricket australia  langer contract  justin langer  sports news
Ian Haley Statement

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हेली ने सुझाव दिया है कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) मुख्य कोच जस्टिन लैंगर को बर्खास्त करते हैं तो यह गलत होगा. मुख्य कोच के रूप में लैंगर का अनुबंध जून में समाप्त होगा, लेकिन पिछले कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया द्वारा टी-20 विश्व कप और घरेलू मैदान पर एशेज जीतने के बावजूद उन्हें विस्तार मिलने पर संदेह है.

हेली ने सेन के पैट एंड हील्स शो में कहा, कोच कहीं भी उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कि कोई भी प्रमुख खिलाड़ी. आप एक वरिष्ठ खिलाड़ी को बदलने की तुलना में बहुत आसानी से कोच बदल सकते हैं. हालांकि, अगर वे जस्टिन लैंगर को बर्खास्त करते हैं तो यह गलत होगा.

यह भी पढ़ें: Exclusive: सानिया मिर्जा ने कहा- टेनिस के साथ हमेशा 'दिल्लगी' रहेगी

ऑस्ट्रेलिया के लिए 119 टेस्ट और 168 एकदिवसीय मैच खेलने वाले हेली ने कहा, वे उन्हें दो साल और देकर उनका कार्यकाल बढ़ा सकते हैं. शायद इस बारे में बातचीत हुई है और लैंगर चार साल चाहते हैं, लेकिन सीए उनको दो साल ही देना चाहता है और अब उन्होंने इसे बढ़ाकर तीन कर दिया है, क्या वह इसे स्वीकार करेंगे? अब देखते हैं क्या होता है.

यह भी पढ़ें: IOC ने लॉस एंजिल्स 2028 के लिए 28 खेलों को मंजूरी दी

हेली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम के सीनियर खिलाड़ियों को नए कोच की नियुक्ति के बारे में काफी कुछ समझाना होगा. ऑस्ट्रेलिया टीम में किसी भी मौजूदा खिलाड़ी ने मुख्य कोच के रूप में लैंगर के भविष्य पर सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.