ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023 Tickets : कब-कैसे और कहां खरीद सकते हैं वर्ल्डकप के मैचों की टिकट, एक क्लिक में जानिए

author img

By

Published : Aug 10, 2023, 12:22 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 3:32 PM IST

How To Book Tickets For ICC WC 2023 Match : भारत में क्रिकेट के महामुकबलों का आगाज 5 अक्टूबर से हो जाएगा और इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा. आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्डकप 2023 के टिकटों को लेकर ऐलान कर दिया है. अपने फेवरेट मैच की टिकट कब, कैसे और कहां बुक कर सकते हैं जानिए.

World Cup 2023 Tickets
World Cup 2023 Tickets

नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में आईसीसी क्रिकेट पुरुष एकदिवसीय विश्वकप 2023 के नए शेड्यूल के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने इस टूर्नामेंट के टिकटों का ऐलान भी कर दिया है. ICC भारत-पाकिस्तान मैच सहित करीब 9 मुकाबलों की तारीख और कुछ का समय बदला है. इसके साथी ही महामुकाबे के टिकट कैसे, कब और कहां खरीद सकते हैं इसको लेकर भी जानकारी दी है. फैंस भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस मुकाबले के टिकट भी लोग पहले से ही बुक करना चाह रहे हैं उनके लिए यह काम की खबर है.

ऐसे बुक कर सकते हैं मैच के टिकट
वर्ल्डकप 2023 के मैचों को लेकर फैंस में अभी से उत्साह नजर आ रहा है. प्रशंसक बड़ी बेसब्री से मैचों की टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब यह इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा. क्योंकि अब 15 अगस्त से ही टिकटों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेज शुरू हो जाएगा और इसके बाद विश्वकप के सभी मैचों की टिकटें 25 अगस्त से बिकेंगी. 15 अगस्त को फैंस अपना प्री-रजिस्ट्रेशन कराकर टिकटों का अपडेट जान सकेंगे. इसके साथ ही जब टिकट की बुकिंग होगी उस टाइम आसानी रहेगी. इस वेबसाइट www.cricketworldcup.com/register पर जाकर फैंस अपना प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और यहीं से टिकट भी बुक कर पाएंगे.

How To Book Tickets For ICC WC 2023 Match
यहां जानिए किस दिन वर्ल्डकप 2023 के किन मैचों के लिए बिकेंगे टिकट.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच टिकट
आईसीसी के ऐलान के बाद यह साफ हो गया है कि वर्ल्डकप 2023 के मैचों की टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी. इस दिन प्रशंसक सभी गैर भारतीय अभ्यास मैच और सभी गैर भारतीय विश्वकप मुकाबलों के लिए टिकट खरीद सकते हैं. इसका मतलब सीधा है फैंस इंडियन मैच के अलावा वर्ल्डकप टूर्नामेंट के बाकी सभी मैचों के टिकट बुक कर सकेंगे. बता दें कि टीम इंडिया के मैचों के लिए टिकट 30 अगस्त से 3 सितंबर तक उपलब्ध रहेंगे. वहीं, सबसे रोमांचक मुकाबला जिसका फैंस को भी सालों से इंतजार है भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए टिकट 3 सितंबर को अपलब्ध होंगे.

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated : Aug 10, 2023, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.